Move to Jagran APP

शुरू हो गई Union Budget की तैयारी, 1 जुलाई नहीं इस समय पेश हो सकता है बजट

1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट पेश किया था। अब जुलाई में यूनियन बजट पेश होगा। यह बजट वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पेश होगा। जिस साल लोकसभा के चुनाव होते हैं उस साल पूर्ण बजट नई सरकार के बनने के बाद पेश होता है। देश में एनडीए की सरकार बन गई है। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि अब यूनियन बजट कब पेश होगा।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Published: Fri, 14 Jun 2024 04:21 PM (IST)Updated: Fri, 14 Jun 2024 04:21 PM (IST)
जुलाई में यूनियन बजट FY25 का पेश होगा

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आम जनता के साथ सबकी नजर अब यूनियन बजट (Union Budget) पर बनी है। जी हां, इस साल यूनियन बजट (Union Budget 2024) जुलाई में पेश होगा। वैसे तो हर साल 1 फरवरी को बजट पेश होता है, लेकिन जिस साल लोकसभा चुनाव होते हैं उस साल यूनियन बजट जुलाई में पेश होता है।

शुरू हो गई बजट की तैयारी

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार आगामी केंद्रीय बजट 2024-25 की तैयारी 13 जून से शुरू हो गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सावधानीपूर्वक योजना और व्यापक विश्लेषण की आवश्यकता पर जोर देते हुए अधिकारियों को बजट तैयारी प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है।

इस बार भी मंत्रालय का लक्ष्य सुव्यवस्थित बजट सुनिश्चित करना है। देश की आर्थिक प्राथमिकताओं और चुनौतियों पर फोकस किया जाएगा। इस बार भी पूरी उम्मीद है कि मंत्रालय की टीम आगामी वित्त वर्ष में एक मजबूत और रणनीतिक वित्तीय योजना में योगदान देगी।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 का केंद्रीय बजट जुलाई के तीसरे सप्ताह तक संसद में पेश हो सकता है।

1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फाइनेंशियल ईयर 2024-2025 का अंतरिम बजट पेश किया था।

यह भी पढ़ें- SIP बंद करने वालों की क्यों बढ़ रही तादाद, किस बात का है खौफ?

कब पेश होता है अंतरिम बजट

आम चुनाव या फिर ट्रांजिशन पीरियड के दौरान अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश किया जाता है। अंतरिम बजट पेश करने का उद्देश्य सरकारी व्यय और आवश्यक सेवाओं की निरंतरता सुनिश्चित करना है। जब नई सरकार अपना कार्यभार संभालती है तब पूर्ण बजट पेश होता है।

फरवरी में पेश हुआ अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) में सरकार ने आर्थिक नीतियों पर ध्यान केंद्रित किया था। इसके अलावा सरकार ने 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए भी नीतियां बनाई।

इस साल लोकसभा चुनाव हुए, जिसकी वजह से फरवरी में पूर्ण बजट पेश नहीं हुआ था। 9 जून 2024 को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट के रूप में निर्मला सीतारमण ने शपथ ली थी। आपको बता दें कि निर्मला सीतारमण 2014 और 2019 दोनों मोदी कैबिनेट में केंद्रीय मंत्री रही हैं।

निर्मला सीतारमण लगातार दूसरी बार वित्त मंत्री बनी है। साल 2014 में उन्हें रक्षा मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया था। इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना लगातार सातवां बजट पेश करेंगी। यह वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट होगा।

यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana 17th Installment: इस दिन अकाउंट में आएगी 17वीं किस्त की राशि, आपको मिलेगा लाभ या नहीं, ऐसे करें चेक

 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.