शुरू हो गई Union Budget की तैयारी, 1 जुलाई नहीं इस समय पेश हो सकता है बजट
1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट पेश किया था। अब जुलाई में यूनियन बजट पेश होगा। यह बजट वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पेश होगा। जिस साल लोकसभा के चुनाव होते हैं उस साल पूर्ण बजट नई सरकार के बनने के बाद पेश होता है। देश में एनडीए की सरकार बन गई है। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि अब यूनियन बजट कब पेश होगा।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आम जनता के साथ सबकी नजर अब यूनियन बजट (Union Budget) पर बनी है। जी हां, इस साल यूनियन बजट (Union Budget 2024) जुलाई में पेश होगा। वैसे तो हर साल 1 फरवरी को बजट पेश होता है, लेकिन जिस साल लोकसभा चुनाव होते हैं उस साल यूनियन बजट जुलाई में पेश होता है।
शुरू हो गई बजट की तैयारी
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार आगामी केंद्रीय बजट 2024-25 की तैयारी 13 जून से शुरू हो गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सावधानीपूर्वक योजना और व्यापक विश्लेषण की आवश्यकता पर जोर देते हुए अधिकारियों को बजट तैयारी प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है।इस बार भी मंत्रालय का लक्ष्य सुव्यवस्थित बजट सुनिश्चित करना है। देश की आर्थिक प्राथमिकताओं और चुनौतियों पर फोकस किया जाएगा। इस बार भी पूरी उम्मीद है कि मंत्रालय की टीम आगामी वित्त वर्ष में एक मजबूत और रणनीतिक वित्तीय योजना में योगदान देगी।न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 का केंद्रीय बजट जुलाई के तीसरे सप्ताह तक संसद में पेश हो सकता है।
1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फाइनेंशियल ईयर 2024-2025 का अंतरिम बजट पेश किया था।यह भी पढ़ें- SIP बंद करने वालों की क्यों बढ़ रही तादाद, किस बात का है खौफ?