Move to Jagran APP

Budget 2023: बजट से पहले क्यों मनाई जाती है हलवा सेरेमनी? जानिए इसके पीछे की पंरपरा

Budget 2023 बजट से पहले हलवा सेरेमनी मनाई जाती है। आजादी से बाद पहले बजट पेश होने से ही ये पंरपरा चली आ रही थी लेकिन पिछली बार पेपरलेस बजट होने के बाद ये टूट गई थी। (जागरण फाइल फोटो)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Tue, 24 Jan 2023 06:45 PM (IST)
Hero Image
Why halwa ceremony celebrated before budget finance mininstry
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Budget 2023: बजट पेश होने में कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है। एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश किया जाएगा। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये आखिरी बजट होना वाला है। इस कारण आने वाले बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं।

हर साल बजट पेश होने से पहले हलवा सेरेमनी मनाई जाती है। पिछली बार कोरोना होने के कारण ये प्रोटोकॉल नहीं निभाया गया गया था, लेकिन आजादी के बाद से ही बजट पेश होने से पहले से हलवा सेरेमनी मनाई जाती है। हालांकि, इस बार हलवा सेरेमनी मनाई जाएगी इस पर कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है।

वित्त मंत्री समेत बड़े अधिकारी होते हैं शामिल

हलवा सेरेमनी का आयोजन हमेशा बजट की तैयारी पूरी होने के बाद किया जाता है। इस कारण हलवा सेरेमनी को बजट पूरा होने का भी सूचक माना जाता है। इसमें वित्त मंत्री के साथ वित्त मंत्रालय के सभी बड़े अधिकारी शामिल होते हैं। बजट से जुड़ी जानकारी लीक न जाए, इसके लिए हलवा सेरेमनी पूरी होने के बड़े अधिकारियों समेत 100 कर्मचारी वित्त मंत्रालय के परिसर में ही रहते हैं और वित्त मंत्री की ओर से बजट पेश होने के बाद ही निकलते हैं।

क्यों मनाई जाती है हलवा सेरेमनी?

भारतीय संस्कृति में किसी भी शुभ कार्य की शुरूआत मीठा खाकर ही जाती है। इस वजह से बजट का कार्य पूरा होने पर मनाई जाती है। इससे मंत्रालय के कर्मचारियों की मेहनत को सहारा जाता है।

कहां मनाई जाती है हलवा सेरेमनी?

हलवा सेरेमनी वित्त मंत्रालय के 10 नार्थ ब्लॉक स्थित परिसर में मनाई जाती है। हलवा सेरेमनी के बाद बजट छापने वाले कर्मचारी बजट पेश होने तक परिसर में रहते हैं।

ये भी पढ़ें-

Budget 2023: किसने पेश किया था पहला बजट, कब हुआ सबसे लंबा भाषण, जानें ऐसे सभी रोचक तथ्य

Budget 2023: बच्चों का खेल नहीं है देश का बजट तैयार करना, जानिए इससे जुड़ी छोटी-बड़ी बातें