New GST Rates: Amul ने घटाए घी, मक्खन, आइसक्रीम के दाम; देखें क्या होंगी नए पैक की कीमतें
अमूल डेयरी कंपनी ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए 700 से अधिक प्रोडक्ट पैक की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। यह फैसला जीएसटी दरों में कटौती (New GST Rate) के बाद लिया गया है जिसका लाभ ग्राहकों को मिलेगा। 22 सितंबर से घी मक्खन आइसक्रीम और फ्रोज़न स्नैक्स सहित कई उत्पादों की कीमतें कम हो जाएंगी।

नई दिल्ली। देश की जानी-मानी डेयरी कंपनी अमूल (Amul) ने शनिवार को एक बड़ी राहत की घोषणा की है। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF), जो अमूल ब्रांड के तहत अपने उत्पाद बेचती है, ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट पैक की कीमतों में कटौती करने का एलान किया है। यह फैसला GST Rate Cut के बाद उपभोक्ताओं को उसका लाभ देने के लिए लिया गया है।
22 सितंबर से लागू होंगे नए दाम
GCMMF ने अपने बयान में कहा कि 22 सितंबर, 2025 से यह नई कीमतें प्रभावी होंगी। कीमतों में कटौती घी, मक्खन, आइसक्रीम, बेकरी प्रोडक्ट्स और फ्रोजन स्नैक्स जैसी कई कैटेगरी में की गई है।
मुख्य प्रोडक्ट्स की नई कीमतें
मूल घी की कीमत 40 रुपये प्रति लीटर कम कर दी गई है। अब यह 610 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा।
मक्खन (100 ग्राम) की कीमत अब 58 रुपये होगी, जो पहले 62 रुपये थी।
प्रोसेस्ड चीज ब्लॉक (1 किग्रा) की कीमत में 30 रुपये की कटौती की गई है। अब यह 545 रुपये में उपलब्ध होगा।
फ्रोजन पनीर (200 ग्राम) की कीमत 99 रुपये से घटकर 95 रुपये कर दी गई है।
Amul is proud to announce a price reduction across 700+ SKUs, passing on the GST 2.0 benefit directly to consumers, effective September 22, 2025. We extend our heartfelt gratitude to Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi for making nutrition more accessible and affordable for… pic.twitter.com/TE4diP0KDK
— Amul.coop (@Amul_Coop) September 21, 2025
किन प्रोडक्ट्स पर पड़ेगा असर?
यह कटौती घी, मक्खन, दूध (UHT), आइसक्रीम, चीज, पनीर, चॉकलेट्स, बेकरी आइटम्स, फ्रोजन स्नैक्स, कंडेन्स्ड मिल्क, पीनट स्प्रेड और माल्ट-आधारित ड्रिंक्स जैसी कैटेगरी में लागू होगी।
उपभोग बढ़ने की उम्मीद
अमूल का मानना है कि कीमतों में यह कमी उपभोग को बढ़ावा देगी, खासकर आइसक्रीम, चीज और मक्खन जैसे प्रोडक्ट्स में, क्योंकि भारत में इनका प्रति व्यक्ति उपभोग अभी भी काफी कम है। इससे कंपनी की बिक्री और टर्नओवर दोनों में इजाफा हो सकता है।
किसानों को भी मिलेगा फायदा
GCMMF, जो कि 36 लाख किसानों की सहकारी संस्था है। कंपनी के मुताबिक यह कदम ना सिर्फ ग्राहकों के लिए राहत लेकर आएगा, बल्कि इससे किसानों की आमदनी और कंपनी की ग्रोथ दोनों को फायदा पहुंचेगा।
मदर डेयरी भी लाई राहत
इससे पहले मदर डेयरी ने भी 22 सितंबर से अपने कुछ उत्पादों की कीमतें घटाने की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें: मदर डेयरी UHT दूध ₹2, घी ₹30 और पनीर 10 रुपये हुआ सस्ता; नई कीमतों की देखें पूरी लिस्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।