Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Commodity ETF vs Physical Gold : दोनों में क्या अंतर, जानें किसमें निवेश है ज्यादा सुरक्षित?

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 04:56 PM (IST)

    आज के समय में गोल्ड खरीदने के कई तरीके हैं। एक तरफ है फिजिकल गोल्ड (Physical Gold) यानी सोने के गहने सिक्के या फिर बार। वहीं दूसरी तरफ है कमोडिटी ईटीएफ (Commodity ETFs) जो शेयर मार्केट के जरिए गोल्ड में निवेश का मौका देते हैं। आम निवेशकों के लिए अक्सर यह सवाल बड़ा होता है कि आखिर कौन-सा तरीका ज्यादा बेहतर और सुरक्षित है।

    Hero Image
    निवेश करने वालों के लिए गोल्ड हमेशा से सबसे सुरक्षित विकल्प माना जाता है।

    नई दिल्ली| Commodity ETF vs Physical Gold : निवेश करने वालों के लिए गोल्ड हमेशा से सबसे सुरक्षित विकल्प माना जाता है। लेकिन आज के समय में गोल्ड खरीदने के कई तरीके हैं। एक तरफ है फिजिकल गोल्ड (Physical Gold) यानी सोने के गहने, सिक्के या फिर बार।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं दूसरी तरफ है कमोडिटी ईटीएफ (Commodity ETFs), जो शेयर मार्केट के जरिए गोल्ड में निवेश का मौका देते हैं। आम निवेशकों के लिए अक्सर यह सवाल बड़ा होता है कि आखिर कौन-सा तरीका ज्यादा बेहतर और सुरक्षित है।

    फिजिकल गोल्ड क्या है? 

    यह वह सोना है, जिसे आप सीधे ज्वैलर से खरीदते हैं। गहने, सिक्के या गोल्ड बार इसके उदाहरण हैं। इसमें सुरक्षा और स्टोरेज की चिंता रहती है। साथ ही गहनों में मेकिंग चार्ज भी देना पड़ता है। बेचते समय भी भाव में कटौती हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- Gold Quality: येलो, पिंक, व्हाइट गोल्ड में क्या फर्क; कीमत, क्वालिटी, निवेश और ज्वैलरी के लिए कौन है बेस्ट?

    कमोडिटी ETFs क्या हैं? 

    यह शेयर मार्केट में लिस्टेड फंड होते हैं। इनमें आप गोल्ड में अप्रत्यक्ष रूप से निवेश करते हैं। आपके पास सोना नहीं आता, लेकिन आपके निवेश की वैल्यू सोने के दाम से जुड़ी रहती है। इसमें स्टोरेज का झंझट नहीं होता और इसे आसानी से खरीदा-बेचा जा सकता है।

    दोनों में क्या अंतर है?

    • फिजिकल गोल्ड में आपके पास असली सोना होता है। जबकि ईटीएफ में सोना नहीं होता, बल्कि उसका वैल्यू-बेस्ड निवेश होता है। 
    • फिजिकल गोल्ड सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी आपकी होती है। जबकि ईटीएफ डीमैट अकाउंट में सुरक्षित रहता है।
    • फिजिकल गोल्ड बेचने में भाव घट सकता है, जबकि ईटीएफ मार्केट प्राइस पर बिकता है।

    यह भी पढ़ें- कहीं आपके गोल्ड में तो नहीं मिला चांदी और तांबा, जानें क्या होता है कैरेट? जानें एक-एक डिटेल

    ज्यादा सेफ क्या है?

    सुरक्षा के मामले में ईटीएफ ज्यादा बेहतर माना जाता है। इसमें चोरी, स्टोरेज या शुद्धता का जोखिम नहीं होता।

    निवेश के लिहाज से क्या बेहतर है?

    अगर आप लंबे समय के लिए और सुरक्षित निवेश चाहते हैं तो Commodity ETFs ज्यादा फायदेमंद हैं। वहीं अगर आप गहनों या इस्तेमाल के लिए सोना चाहते हैं तो फिजिकल गोल्ड सही रहेगा। और रही बात रिटर्न की तो यह मार्केट पर उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है।

    comedy show banner
    comedy show banner