Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Price Target: '2 लाख पार' होगी सोने की कीमत, Jefferies ने किया दावा; क्या है वजह?

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 03:56 PM (IST)

    सोने में बीते दिन लगातार बढ़ोतरी देखी गई है। आए दिन सोना हो या चांदी एक नया रिकॉर्ड बना रहा है। अमेरिकी संस्थान Jefferies ने सोने को लेकर जो टारगेट प्राइस दिया है वह काफी चौकाने वाला है। जेफरीज का कहना है कि सोने का भाव (Gold Price target) 2 लाख रुपये के पार हो सकता है। आइए जानते हैं इसे लेकर उन्होंने क्या वजह बताई है?

    Hero Image
    Gold Price Target: 2 लाख पार होगी सोने की कीमत, Jefferies ने किया दावा; क्या है वजह?

    नई दिल्ली। सोने की कीमतों में बीते कुछ दिनों से लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। आए दिन सोना एक नया रिकॉर्ड बना रहा है। इस बीच ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म Jefferies ने सोने को लेकर जो टारगेट प्राइस दिया है, वह काफी चौकाने वाला है। जेफरीज का कहना है कि सोने का भाव 2 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार हो सकता है। देखते हैं कि इसे लेकर उन्होंने क्या वजह बताई है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों होगी 2 लाख पार कीमत?

    जेफरीज का दावा है कि सोने में अगर ऐसी की बढ़ोतरी रहती है, तो सोने की कीमत 205,244 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच सकती है। संस्थान ने ये अनुमान तकनीकी और ऐतिहासिक रुझानों को देखते हुए दिया है।

    जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जनवरी 1980 के समय अमेरिका में बुल मार्केट अपने चरम पर था। तब सोने के दाम अमेरिका की प्रति व्यक्ति (खर्च योग्य) आय के 9.9 प्रतिशत बराबर पहुंच गए थे। उस समय अमेरिका में प्रति व्यक्ति आय 8,551 डॉलर थी और सोने की कीमत 850 डॉलर प्रति आउंस थी।

    यह भी पढ़ें- Gold Price Today: 'चांदी में आई तूफानी तेजी', सोना भी चमका, आपके शहर में कितनी हुई कीमत?

    आज अमेरिका में प्रति व्यक्ति खर्च योग्य आय 66100 डॉलर है। जबकि सोने की कीमत 3,670 डॉलर प्रति आउंस है। इस तरह सोने की कीमत अमेरिका में प्रति व्यक्ति खर्च योग्य आय के 5.6 फीसदी है। जेफरीज का कहना है कि गोल्ड को अमेरिका के प्रति व्यक्ति आय का 9.9 फीसदी पहुंचने के लिए 6600 डॉलर प्रति आउंस पहुंचना होगा।

    यदि सोने की कीमत 6600 डॉलर प्रति आउंस तक पहुंचती है तो भारतीय रुपयों में सोने का दाम 205000 प्रति 10 ग्राम के पार चला जाएगा। 

    Gold Price Today: कितना है सोने का भाव?

     शुक्रवार को IBJA में 24 कैरेट सोने की कीमत 110167 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है। दोपहर 3 बजे के करीब एमसीएक्स 24 कैरेट सोने की कीमत 109,410 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है।