बीमा कंपनियों के फ्रॉड को समझना जरूरी, यहां भी कम नहीं हैं ठगे जाने के खतरे
बैंकिंग हो या म्यूचुअल फंड या इक्विटी मार्केट एक्टिव तरीके से ग्राहकों की समस्याओं को सुलझाने और सर्विस को बेहतर करने की कोशिशें होती रहती हैं। इंश्योरेंस इसका दुखद अपवाद है। आप खुद अपनी समझ बढ़ाकर अपने आपको बचाएं। (जागरण फाइल फोटो)
By Jagran NewsEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Sun, 26 Feb 2023 07:10 PM (IST)
धीरेंद्र कुमार, नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में वित्त मंत्री ने पांच लाख रुपये तक की पारंपरिक बीमा पालिसियों की परिपक्वता पर मिलने वाली टैक्स छूट खत्म कर दी है। हममें से जो लोग, बीमा उद्योग के अपने कस्टमरों को चूना लगाने की गंभीरता समझते हैं, वो अर्से से इस उम्मीद में हैं कि इसे रोकने के लिए असरदार नियम बनाए जाएंगे। मगर इस बार का बदलाव ऐसा कुछ भी नहीं करता।
ये सिर्फ टैक्स का लूप-होल खत्म करने के लिए लाया गया है। यह बीमा कंपनियों और उनके एजेंटो की लूट को रोकने की कोशिश नहीं है।
नकेल की जरूरत
इस बदलाव से कुछ लोगों के लिए ये नुकसानदायक पालिसियां उतनी आकर्षक नहीं रह जाएंगी। पर इससे बड़ी बात है कि ये लोग बीमा उद्योग के अमीर शिकारों में से हैं। बीमा कंपनियां और उनके एजेंट ऐसे लोगों को निशाना बनाने के लिए आजाद हैं, जो 4,99,999 का सालाना प्रीमियम दे रहे हैं। बुनियादी तौर पर उद्योग पर नकेल कसने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है।ये बात साफ है कि एक दशक पहले यूलिप में सुधारों को लेकर उठाए कदम के बाद से न तो किसी तरह की जागरुकता दिखाई गई है और न ही इस वित्तीय समस्या को आधिकारिक तौर पर माना गया है कि देश के करोड़ों बचत करने वालों के लिए बीमा कारोबार किस तरह की मुश्किल खड़ी करते हैं। भारतीयों को जिस चीज की जरूरत है, वो है बीमा का पैसा।
बीमा को लेकर कितने जागरूक हैं हम
बीमा का असल मतलब यह है जिसमें बीमा करवाने वाले व्यक्ति की मृत्यु होने पर परिवार को पैसा मिलता है। जिस दूसरे असली उत्पाद की हमें जरूरत है, वो एन्युटी है। बुनियादी तौर पर, दो ही स्थितियों से सुरक्षा की हमें जरूरत होती है। पहली, बिना काफी पैसे जमा किए जल्दी मौत हो जाना। दूसरी, बिना काफी बचत किए लंबा जीवन होना। बीमा उद्योग को इन्हीं दो परिस्थितियों से निपटना है। इसके बजाए, हमारे पास असली बीमा के वेश में एक गैर-पारदर्शी, महंगी और खराब प्रदर्शन करने वाली एसेट मैनेजमेंट सर्विस है। इससे भी बड़ी बात है कि बीमा कांट्रेक्ट काफी जटिल है।