Health Insurance: 30 साल की उम्र तक नहीं लिया हेल्थ इंश्योरेंस तो पड़ेगा पछताना, ये हैं वो 7 कारण
Benefits of Health Insurance at Early Age वित्त सलाहकारों का मानना है कि हेल्थ इंश्योरेंस किसी भी व्यक्ति को 30 साल से पहले ले लेना चाहिए। इसके काफी सारे फायदे हैं। आइए जानते हैं विस्तार से... (जागरण फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Wed, 03 May 2023 07:00 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। हेल्थ इंश्योरेंस आज के समय में हर व्यक्ति के लिए जरूरी हो गया है। यह महंगे इलाज के चलते आने वाले खर्चों को कवर करता है। साथ ही किसी मेडिकल इमरजेंसी में आपकी आर्थिक सेहत को अच्छा रखता है। वित्तीय सलाहकार अकसर लोगों को सलाह देते हैं कि जल्द से जल्द आपको एक अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान ले लेना चाहिए। आज हम आपको उन सात कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी वजह से आपको 30 साल से पहले हेल्थ इंश्योरेंस जरूर लेना चाहिए।
कम प्रीमियम
अगर आप 25 साल की उम्र में 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं तो उसका प्रीमियम आमतौर पर 5000 रुपये के करीब आता है। 35 के होने पर ये 6000 रुपये और 45 के होने पर ये 8000 रुपये तक पहुंच जाता है। इस कारण जल्द से जल्द आपको हेल्थ इंश्योरेंस ले लेना चाहिए।
कंपनी द्वारा दिए जाने वाले हेल्थ इंश्योरेंस में कम कवर
आमतौर पर संगठित क्षेत्र में नौकरी करने वाले कई लोग केवल इसीलिए हेल्थ इंश्योरेंस नहीं कराते हैं कि उन्हें कंपनी की ओर से ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस दिया जा रहा है। आजकल के इलाज के खर्च को देखते हुए पर्सनल हेल्थ इंश्योरेंस लेना जरूरी हो गया है।
लाइफस्टाइल में बदलाव
आज के समय में लाइफस्टाइल में काफी बदलाव हो गया है। इस कारण 45 की उम्र में होने वाली डायबिटीज, हार्ट अटैक और अन्य बीमारियां युवा लोगों को भी आसानी हो रही हैं। इस वजह से हेल्थ इंश्योरेंस लेना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।आर्थिक सुरक्षा
आज के समय में किसी छोटी बीमारी होने पर हॉस्पीटल जाने पर हजारों-लाखों का खर्च आ जाता है। वहीं, अगर आपको कोई बड़ी बीमारी हो जाती है तो आपकी पूरी सेविंग जा सकती है।