Move to Jagran APP

Home Insurance: होम इंश्योरेंस लेते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान

Home Insurance for New Home Buyers हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस की तरह आज के समय में होम इंश्योरेंस लेना भी जरूरी हो गया है। आमतौर पर 10 लाख रुपये के होम इंश्योरेंस का प्रीमियम दो से तीन रुपये प्रतिदिन आता है। (जागरण फाइल फोटो)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sat, 15 Apr 2023 05:00 PM (IST)
Hero Image
Home Insurance Guide: home insurance benefits, Premium
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज के समय में घरों की कीमतें तेजी से बढ़ती चली जा रही हैं। इस कारण आपके घर को कुछ होने पर बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। ऐसे में होम इंश्योरेंस लेना एक समझदारी भरा फैसला है। होम इंश्योरेंस में आपके घर को प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान के अतिरिक्त चोरी आदि भी कवर होती है। इस वजह घर खरीदने के साथ ही होम इंश्योरेंस लेना एक अच्छा फैसला हो सकता है।

होम इंश्योरेंस लेते समय हमें कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए, जिसके बारे में हम अपनी इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं।

होम इंश्योरेंस के प्रकार को समझें

होम इंश्योरेंस दो प्रकार के होते हैं। पहला - बिल्डिंग इंश्योरेंस और दूसरा - कॉन्टेंट्स इंश्योरेंस। बिल्डिंग इंश्योरेंस में घर के फिजिकल नुकसान को कवर किया जाता है। वहीं, कॉन्टेंट्स इंश्योरेंस में घर के अंदर रखी वस्तुओं के नुकसान को कवर किया जाता है।

इंश्योरेंस कवरेज

होम इंश्योरेंस में कवरेज काफी महत्वपूर्ण होती है। आपको अपने घर और उसमें रखे सामान के आधार पर इंश्योरेंस कवरेज को चुनना चाहिए। आमतौर पर होम इंश्योरेंस काफी सस्ता होता है। 10 लाख के कवर वाले होम इंश्योरेंस का प्रीमियम दो से तीन रुपये प्रतिदिन तक होता है।

होम इंश्योरेंस पॉलिसियों की तुलना करें

आपको होम इंश्योरेंस लेते समय हमेशा कंपनियों के अलग-अलग प्लान की तुलना करनी चाहिए। प्रीमियम की तुलना में आपको हमेशा फीचर्स पर फोकस करना चाहिए।

लिमिट्स को पढ़ें

अन्य इंश्योरेंस पॉलिसियों की तरह होम इंश्योरेंस  भी कई तरह की लिमिट्स के साथ आता है। ऐसे में आपको इन लिमिट्स को ध्यान से पढ़ना चाहिए, जिससे कि आपको भविष्य में क्लेम करने में कोई असुविधा न हो।

रिव्यू करें

घरों में समय-समय पर अपनी इच्छा के अनुसार बदलाव कराते रहते हैं। ऐसे में होम इंश्योरेंस लेने के बाद आपको समय-समय पर इसका रिव्यू करना चाहिए और देखना चाहिए कि आपका होम इंश्योरेंस मौजूदा घर की कीमत के हिसाब से पर्याप्त है या नहीं।