IRDAI का प्रस्ताव, कारों के लिए 3 साल और दोपहिया वाहनों को 5 साल तक मिल सकता है बीमा कवर
IRDAI ने दोपहिया और चार पहिया गाड़ियों के लिए एक नई व्यवस्था का प्रस्ताव किया है। इससे गाड़ियों को मिलने वाला बीमा कवर लंबी अवधि के लिए मिलने लगेगा। इसके अलावा IRDAI ने घरों में आग लगने के प्रावधानों में भी बदलाव करने की बात कही है।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Thu, 08 Dec 2022 07:59 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। बीमा नियामक IRDAI ने ग्राहकों को इंश्योरेंस के व्यापक विकल्प उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कारों के लिए तीन साल और दोपहिया वाहनों के लिए पांच साल का बीमा कवर पेश करने का प्रस्ताव किया है। भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण ने 'थर्ड पार्टी मोटर बीमा' और 'स्वयं क्षति बीमा' दोनों को कवर करने वाले लंबी अवधि के मोटर इश्योरेंस पर एक मसौदा तैयार किया है।
मसौदे में सभी सामान्य बीमाकर्ताओं को निजी कारों के संबंध में 3 साल की बीमा पॉलिसी और दोपहिया वाहनों के लिए 5 साल की मोटर थर्ड पार्टी लायबिलिटी कवर की अनुमति देने का प्रस्ताव है।
क्या है IRDAI का प्रस्ताव
पॉलिसी कवरेज की पूरी अवधि के लिए प्रीमियम, बीमा की बिक्री के समय एकत्र किया जाएगा। मसौदे के अनुसार, मूल्य निर्धारण बीमा स्केटर के ठोस सिद्धांतों पर आधारित होगा, जिसमें क्लेम एक्सपीरिएंस और लंबी अवधि की छूट भी शामिल है। मसौदे में कहा गया है कि एड-ऑन और वैकल्पिक कवर का मूल्य पॉलिसी एडमिनिस्ट्रेशन के आधार पर तय किया जा सकता है। IRDAI ने 22 दिसंबर तक सभी हितधारकों की टिप्पणियां आमंत्रित की हैं।
पॉलिसी में कहा गया गया है कि 1 साल की मोटर ऑन डैमेज पॉलिसी के लिए मौजूदा नो क्लेम बोनस (एनसीबी) लंबी अवधि की पॉलिसी के लिए भी लागू होगा। लंबी अवधि की पॉलिसी के मामले में पॉलिसी अवधि के अंत में लागू एनसीबी वही होगा, जो ऐसी पॉलिसी के वार्षिक नवीनीकरण पर अर्जित किया जाएगा।