LIC ने लॉन्च की Dhan Vridhhi योजना, 10 गुना तक मिलेगी बीमा राशि
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने ग्राहकों के लिए एक नई योजना लेकर आई है। यह योजना व्यक्ति की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु की स्थिति में उसके परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। एलआईसी ने बताया कि यह योजना गैर-लिंक्ड गैर-भागीदारी व्यक्तिगत बचत और एकल प्रीमियम जीवन योजना है। योजना का सेटलमेंट ऑप्शन मासिक/त्रैमासिक/अर्धवार्षिक/वार्षिक अंतराल पर निपटान विकल्प उपलब्ध है। जानिए कब से कर सकते हैं निवेश।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Fri, 23 Jun 2023 08:18 PM (IST)
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने आज एक नई क्लोज-एंडेड योजना धन वृद्धि (Dhan Vridhhi) को लॉन्च किया है। एलआई ने एक बयान जारी कर बताया कि यह नई योजना ग्राहको के लिए 23 जून से 30 सितंबर तक बिक्री पर रहेगी।
वित्तीय सहायता प्रदान करती है ये योजना
एलआईसी ने कहा कि धन वृद्धि योजना एक गैर-लिंक्ड, गैर-भागीदारी, व्यक्तिगत, बचत, एकल प्रीमियम जीवन योजना है, जो सुरक्षा और बचत का संयोजन प्रदान करती है।
यह योजना, पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु की स्थिति में परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। यह बीमित व्यक्ति को परिपक्वता की तारीख पर एक गारंटीशुदा एकमुश्त राशि भी प्रदान करता है।
10 गुना तक हो सकती है बीमा राशि
एलआईसी का यह प्लान दो ऑप्शन के साथ आता है। जिसमें मृत्यु पर बीमा राशि या तो 1.25 गुना या दूसरे विकल्प में 10 गुना हो सकती है। अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपकी अधिकतम उम्र 32 से 60 साल तक होनी चाहिए चयनित अवधि पर निर्भर करती है।इस योजना की न्यूनतम उम्र 10, 15 और 18 वर्षों के लिए उपलब्ध है और प्रवेश के समय न्यूनतम आयु 90 दिन से 8 वर्ष तक होती है, जो चयनित अवधि पर निर्भर करती है।