Life Insurance खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग? जानें कैसे चुने अपने लिए बेस्ट लाइफ इंश्योरेंस
अपने लिए सही Life Insurance खरीदना काफी जरूरी है जिससे अपकी जरूरत पूरी हो सके। अधिकांश लोग किसी रिश्तेदार की सलाह पर या किसी बीमा विक्रेता पर भरोसा करके अपनी आवश्यकताओं से अधिक या कम कवरेज राशि के साथ जीवन बीमा खरीदते हैं। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने लिए बेहतरीन जीवन बीमा पा सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 24 Oct 2023 08:30 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। इंश्योरेंस एक ऐसा शब्द है जिसे सुनते ही सुरक्षा का भाव आता है। अगर किसी व्यक्ति के पास लाइफ इंश्योरेंस है तो उसे मन में कहीं न कहीं इस बात का संतोष रहता है कि उसके ना रहने पर उसके परिवार को आर्थिक मदद मिलती रहेगी।
ज्यादातर लोग लाइफ इंश्योरेंस अपने किसी रिश्तेदार के कहने पर या कोई पॉलिसी बेचने वाले पर भरोसा करने पर अपने जरूरत से ज्यादा या उससे कम कवर अमाउंट का जीवन बीमा खरीदते हैं। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने लिए बेस्ट जीवन बीमा यानी लाइफ इंश्योरेंस कैसे खरीद सकते हैं।
क्यों जरूरी है लाइफ इंश्योरेंस?
इंश्योरेंस का मुख्य मकसद होता है अप्रिय परिस्थिति में आपको आर्थिक सहायता पहुंचाना। अगर बात लाइफ इंश्योरेंस की करें तो भारत में यह सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाले बीमाओं में से एक है। ये भी पढ़ें: Term Insurance लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, भूल गए तो पड़ सकता है पछताना
जीवन बीमा पॉलिसी पॉलिसीधारक और बीमा कंपनियों के बीच एक कानूनी अनुबंध (contract) होता है। पॉलिसीधारक द्वारा भुगतान किए गए नियमित प्रीमियम के बदले में, बीमाकर्ता एक निश्चित अवधि के बाद पॉलिसीधारक या पॉलिसीधारक के निधन के मामले में उनके परिवार को एक धनराशि भेजता है।
हालांकि अपने लिए बेस्ट लाइफ इंश्योरेंस खरीदने थोड़ा कठिन जरूर हो सकता है लेकिन नामुमकिन नहीं। चलिए जानते है आप कैसे अपने लिए अच्छा प्लान खरीद सकते हैं।