Online Fraud पर Cyber Insurance करेगा आपके आर्थिक नुकसान की भरपाई, जानिए कैसे काम करता है ये इंश्योरेंस
Cyber Insurance साइबर इंश्योरेंस ठगी के दौरान हुए आर्थिक नुकसान के जोखिम को कम करता है। कार और लाइफ इंश्योरेंस की तरह ही साइबर इंश्योरेंस होता है। इसमें ऑनलाइन थेफ्ट कवर साइबर बुलिंग अनऑथोराइज्ड डिजिटल ट्रांजेक्शन सोशिल मीडिया लाइबिलिटी मावेयरअटैक ऑनलाइन शॉपिंग डेटा ब्रिच और आइडेंटिटी थेफ्ट आदि कवर होते हैं। इसके जरिए आप अपने पैसे को सुरक्षित रख सकते हैं।
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Mon, 28 Aug 2023 10:00 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज के समय में लभगभ सभी लोग अपना कार्य करने के लिए इंटरनेट का उपयोग करते हैं। किसी को पैसे भेजना हो या इनकम टैक्स भरना हो इंटरनेट का उपयोग किया जाता है। इसी का फायदा कई साइबर ठगों के द्वारा उठाया जाता है, जो बिल्कुल असली सा दिखने वाला नकली मैसेज भेजकर लाखों की ठगी कर लेते हैं।
कई बार देखा जाता है कि इन जालसाजों के चक्कर में आकर लोग अपनी जीवनभर की कमाई गवां देते हैं। ऐसे इन तरह के साइबर फ्रॉड से अपनी जीवन भर की कमाई को सेफ रखने का एक तरीका इंश्योरेंस है।
क्या होता है साइबर इंश्योरेंस?
कार और लाइफ इंश्योरेंस की तरह ही साइबर इंश्योरेंस होता है, जो कि साइबर फ्रॉड के समय आपके जोखिम को कवर करता है। अगर आपके साथ कोई साइबर ठगी हो जाती है तो यह उस समय आपके नुकसान को कम करने में मदद करता है।