Move to Jagran APP

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana: 20 रुपये में 2 लाख रुपये का फायदा देगी ये सरकारी योजना, कैसे करें अप्लाई

इस योजना के तहत सिर्फ 20 रुपये देकर आप 2 लाख रुपये की दुर्घटना बीमा कवर ले सकते हैं। दुर्घटना के 30 दिनों के अंदर आप अपना दावा पेश कर बीमा कवर हासिल कर सकते हैं हालांकि पूरा प्रोसेस पूरा होने में 60 दिनों वक्त लग सकता है।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Fri, 28 Apr 2023 08:00 PM (IST)
Hero Image
By paying Rs 20, you can get an accident insurance cover of Rs 2 lakh
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana: हर इंसान अपना और अपने प्रियजनों को सुरक्षित देखना चाहता है। लेकिन ना चाहते हुए भी कभी ऐसी दुर्घटनाएं हो जाती है जहां आपको अपनों का इलाज करवाने के लिए पानी की तरह पैसे बहाना पड़ता है। ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) आपके काम आ सकती है।

सरकार की यह योजना इतनी सस्ती है की हर कोई इसका लाभ उठा सकता है। इस योजना के तहत आपको सालाना सिर्फ 20 रुपये निवेश करना होगा जिसके बाद आप 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर ले सकते हैं। सरकार आपको दुर्घटना के समय 2 लाख रुपये का बीमा के तहत वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

क्या है पीएम सुरक्षा बीमा योजना ?

इस योजना के नाम में ही आप इसका अर्थ समझ गएं होंगें। पीएमएसबीवाई के तहत आपको दुर्घटना के समय सरकार 2 लाख रुपये का बीमा कवर देगी। पीएम मोदी ने इस योजना को 8 मई को लॉन्च किया था। दुर्घटना के 30 दिनों के अंदर आवेदक अपना दावा पेश कर दें जिसके बाद 60 दिनों के अंदर इसका निपटान किया जाएगा।

यह योजना 18 से 70 साल के लोगों के लिए उपलब्ध है। इसके तहत आपके बैंक अकाउंट से सालाना आधार पर 20 रुपये ऑटो डेबिट हो जाएंगें इसलिए आप प्रीमियम कटने जितना बैलेंस अपने अकाउंट में जरूर रखें नहीं तो आपकी पॉलिसी बंद हो सकती है।

इस योजना के तहत अगर दुर्घटना में आपकी मृत्यु हो जाती या फिर आप पूर्ण रुप से विकलांग हो जाते हैं तो आपको 2 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा। वहीं अगर आप आंशिक रुप से विकलांग होते हैं तो आपको 1 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

कैसे करें अप्लाई ?

ऑनलाइन के जमाने में आप इस योजना का लाभ ऑनलाइन अप्लाई कर के अपना सकते हैं या फिर बैंक अकाउंट खुलवाते समय इस बीमा कवर के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप अपने बैंक के वेबसाइट पर जाकर बीमा वाले सेक्शन पर क्लिक कर इस बीमा को सलेक्ट कर लें। इसके बाद सारी जानकारी भर दें और रसीद प्राप्त कर लें।