Health Insurance Policies की तुलना से अपने लिए कैसे खरीदें सही पॉलिसी
अपने लिए Health Insurance Plan का चयन करते समय पॉलिसी के द्वारा दिया जाने वाला ओवरऑल सम इंश्योर्ड चेक करना बेहद जरूरी है। यानी कि वह पॉलिसी कितने प्रीमियम पर कितने अमाउंट तक का इंश्योरेंस दे रही है।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Mon, 24 Apr 2023 08:08 PM (IST)
नई दिल्ली, ब्रांड डेस्क। वर्तमान समय में Health Insurance हर व्यक्ति के लिए बेहद जरूरी है। मेडिकल ट्रीटमेंट की बढ़ती कीमतों और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी की वजह से हम सभी अच्छे मेडिकल संस्थानों का चयन करते हैं और उनकी कीमतें काफी ज्यादा होती हैं। इसलिए हम सभी के लिए Health Insurance बेहद जरूरी है। बिना सही Health Insurance के हमें अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए काफी ज्यादा कीमतें चुकानी पड़ती हैं और कई बार हमें ये समस्याएं आर्थिक परेशानियों में भी डाल देती हैं।
किसी भी Health Insurance plan का चयन करने से पहले अन्य प्लान से इसकी तुलना करना बेहद जरूरी है। इस तरह आप अपने बजट और आवश्यकताओं के अनुसार सही प्लान का चयन कर सकते हैं। बाजार में इस समय कई सारे Health Insurance प्लान उपलब्ध हैं और हर प्लान की अपनी खूबियां, सीमाएं और कीमत होती है। इस तरह कई प्लान की आपस में तुलना करके आप अपने लिए एक सही Health Insurance Plan का चयन कर सकते हैं। अपने लिए सही प्लान का चयन करते समय आपको नीचे बताए गए पैरामीटर पर ध्यान देना जरूरी है।
Sum Insured
अपने लिए Health Insurance Plan का चयन करते समय पॉलिसी के द्वारा दिया जाने वाला ओवरऑल सम इंश्योर्ड चेक करना बेहद जरूरी है। यानि कि वह पॉलिसी कितने प्रीमियम पर कितने अमाउंट तक का इंश्योरेंस दे रही है। हालांकि इंश्योरेंस के प्रीमियम को कई सारी चीजें प्रभावित करती हैं, लेकिन कई सारी पॉलिसी की तुलना कर आप यह जान सकते हैं कि कौन सी पॉलिसी कम प्रीमियम में आपको ज्यादा कवरेज देगी। प्रीमियम चेक करने से पहले आपको अपने स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी जरूर देनी चाहिए।
वेटिंग पीरियड
अलग-अलग Health Insurance Plan का अलग-अलग वेटिंग पीरियड होता है। जैसे कि pre-existing diseases (PEDs), या पॉलिसी के डाक्यूमेंट में दर्ज कोई बीमारी, मैटरनिटी आदि। यह सारे वेटिंग पीरियड हर पॉलिसी के लिए अलग होते हैं। उदाहरण के लिए कुछ Family Health Insurance policies में मैटरनिटी के लिए 12 महीने का वेटिंग पीरियड है तो वहीं कुछ में 24 महीने का। कुछ पॉलिसी थोड़ा सा अतिरिक्त प्रीमियम देने के बाद PED वेटिंग पीरियड को कम भी कर देती हैं। इसलिए सही Health Insurance Plan का चयन करते समय वेटिंग पीरियड को समझना बेहद जरूरी है।नेटवर्क अस्पताल
Health Insurance कम्पनियों के सामान्य रूप से कई सारे हॉस्पिटल ग्रुप के साथ टाईअप होते हैं। इन टाई अप को नेटवर्क हॉस्पिटल कहा जाता है। किसी नेटवर्क हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट लेने पर आप कैशलेस ट्रीटमेंट की सुविधा का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह आप एक भी रुपया अपनी जेब से खर्च किए बिना पूरी ट्रीटमेंट ले सकते हैं। इस तरह इंश्योरेंस कम्पनी सीधे हॉस्पिटल से क्लेम को सेटल कर लेते हैं। हालांकि यह सुविधा सिर्फ नेटवर्क हॉस्पिटल के लिए ही उपलब्ध है। ऐसे में आपको एक ऐसी कम्पनी का चयन करना चाहिए जिसके तहत कई सारे नेटवर्क हॉस्पिटल हों।