Move to Jagran APP

अपने बुजुर्ग माता-पिता के लिए ले सकते हैं ये 3 मेडिकल इंश्योरेंस पॉलिसी, जानिए इनके फायदे

फर्ज कीजिए अगर परिवार में किसी की तबियत खराब हो जाती है और इलाज पर लगने वाला खर्च बहुत ज्यादा आता है

By NiteshEdited By: Updated: Mon, 05 Aug 2019 04:27 PM (IST)
Hero Image
अपने बुजुर्ग माता-पिता के लिए ले सकते हैं ये 3 मेडिकल इंश्योरेंस पॉलिसी, जानिए इनके फायदे
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। किसी भी चीज की अहमियत तब पता चलती है जब आपको उसकी सबसे ज्यादा जरूरत हो। मेडिकल इंश्योरेंस या हेल्थ इंश्योरेंस भी इनमें से एक है। फर्ज कीजिए अगर परिवार में किसी की तबियत खराब हो जाती है और इलाज पर लगने वाला खर्च बहुत ज्यादा आता है ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे। ऐसी स्थिति में मेडिकल इंश्योरेंस हो तब आपको इसका फायदा पता चलेगा। इसलिए यह जरूरी है कि समय रहते ही आप अपने या परिवार के लिए एक अच्छी हेल्थ पॉलिसी खरीद लें। लेकिन हम इस खबर में सीनियर सिटीजन के लिए इंश्योरेंस प्लान के बारे में बता रहे हैं।

आप अपने बुजुर्ग माता-पिता को ये तीन इंश्योरेंस प्लान का तोहफा दे सकते हैं। जिनमें से पहला है- न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का सीनियर सिटीजन को मेडिकल इंश्योरेंस प्लान, अपोलो म्युनिक का सीनियर सिटीजन प्लान, स्टार हेल्थ इंश्योरेंस का वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेड कार्पेट स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी। जानिए इन तीनों पॉलिसी के बारे में विस्तार से...

न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की पॉलिसी

कौन ले सकता है पॉलिसी

भारत में रहने वाले किसी भी वरिष्ठ नागरिक जिसकी उम्र 60 से 80 वर्ष के बीच हो।

क्या होगा कवर

बीमारी/चोट के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती खर्च

पूर्व और बाद के अस्पताल में भर्ती का खर्च क्रमशः 30 और 60 दिनों तक होता है

एम्बुलेंस शुल्क

सरकार/या रजिस्टर आयुर्वेदिक/होम्योपैथिक और यूनानी अस्पतालों में अस्पताल में भर्ती के लिए सीमित कवर

प्रीमियम

रुपया       60-65 साल   66-70 साल  71-75 साल  76-80 साल

1,00,000   3850 4250 4700 5150

1,50,000   5720 6310 6980 7650

अपोलो म्युनिक

कौन ले सकता है पॉलिसी

61 वर्ष से ज्यादा उम्र के व्यक्ति के लिए

प्लान के फायदे

मरीज के अस्पताल में भर्ती होने पर 24 घंटे से अधिक के लिए चिकित्सा खर्च

प्री-हॉस्पिटलाइज़ेशन - अस्पताल में भर्ती होने से ठीक पहले 30 दिनों के दौरान बीमारी के कारण होने वाले मेडिकल खर्च

पोस्ट-हास्पिटलाइजेशन - आपके द्वारा अस्पताल से छुट्टी दिए जाने के तुरंत बाद 60 दिनों में आपके द्वारा खर्च किए जाने वाले मेडिकल खर्च

डे-केयर प्रोसेस - 140 दिन की देखभाल प्रक्रियाओं को लिस्टेड करने के लिए चिकित्सा खर्च

ऑर्गन डोनर - ऑर्गन ट्रांसप्लांट के समय ऑर्गन डोनर के लिए इलाज का खर्च

इमरजेंसी एम्बुलेंस - यदि अस्पताल में भर्ती होने के रास्ते में एम्बुलेंस सेवा का उपयोग किया जाता है (2000 रुपये तक)

धारा 80D के तहत आयकर में छूट

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी

कौन ले सकता है पॉलिसी

60 से 75 साल के उम्र के बीच

फायदा

कोई पूर्व-बीमा चिकित्सा परीक्षण की आवश्यकता नहीं

दूसरे वर्ष से पहले से मौजूद बीमारियों को कवर करना

नई शुरू की गई बीमा राशि 15,00,000/, 20,00,000 और 25,00,000 रुपया

पॉलिसी 1 साल, 2 साल और 3 साल के लिए उपलब्ध है

जीवन भर रीन्यूअल की गारंटी

प्रीमियम

1,00,000 पर प्रीमियम

1 साल के लिए 4,450

दो साल के लिए 8,610

तीन साल के लिए 12,710

2,00,000 पर प्रीमियम

1 साल के लिए 8,456

दो साल के लिए 16,360

तीन साल के लिए 24,155

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप