Move to Jagran APP

Corona से मौत पर Tata AIA Life Insurance दे रही पांच लाख रुपये का अतिरिक्त लाभ

COVID-19 महामारी से लड़ाई के लिए हाल में Tata Trusts और Tata Sons की ओर से 1500 करोड़ रुपये देने की प्रतिबद्धता जाहिर की गई थी।

By Ankit KumarEdited By: Updated: Mon, 06 Apr 2020 02:17 PM (IST)
Hero Image
Corona से मौत पर Tata AIA Life Insurance दे रही पांच लाख रुपये का अतिरिक्त लाभ
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Tata AIA Life Insurance ने अपने पॉलिसीहोल्डर्स को कोरोनावायरस महामारी के समय बिना किसी अतिरिक्त प्रीमियम के पांच लाख रुपये तक का अतिरिक्त लाभ देने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त कंपनी के सभी एक्टिव एजेंट के लिए भी कुछ सुविधाओं की घोषणा की है। इसके तहत कंपनी के सक्रिय एजेंट, उनके स्पाउस और बच्चों में से किसी को भी कोविड-19 की वजह से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता है तो कंपनी 25,000 रुपये तक की राशि रिइम्बर्स करेगी।

कंपनी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि Tata AIA Life Insurance ने सभी पॉलिसीधारकों के लिए कोविड-19 की वजह से मौत होने पर बेस सम एश्योर्ड या पांच लाख रुपये (इनमें से जो भी कम हो) का अतिरिक्त लाभ देने का फैसला किया है। कंपनी ने कहा है कि 30 जून या उससे पहले कोविड-19 की वजह से होने वाली मौत को लेकर क्लेम रिक्वेस्ट करने वालों को यह अतिरिक्त लाभ मिलेगा। 

Tata AIA Life Insurance के एमडी और सीइओ ऋषि श्रीवास्तव ने कहा, ''हम सभी इस समय असाधारण परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। यह हमारे लिए अवसर है कि हम आगे आएं और समाज की सेवा करें।'' 

हालांकि, यहां यह बताते चलें कि व्यक्तिगत पॉलिसीधारकों के लिए ही कंपनी ने अतिरिक्त लाभ की घोषणा की है। इसका अभिप्राय है कि किसी भी ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर पॉलिसीहोल्डर्स को अतिरिक्त राशि का लाभ नहीं मिल पाएगा। इसके अतिरिक्त जिन लोगों के पास कंपनी की एक से अधिक पॉलिसी है, वे एक ही पॉलिसी पर अतिरिक्त राशि का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 

उल्लेखनीय है कि देश में COVID-19 महामारी से लड़ाई के लिए हाल में Tata Trusts और Tata Sons की ओर से 1,500 करोड़ रुपये देने की प्रतिबद्धता जाहिर की गई थी।