निवेश का तलाश रहे हैं मौका तो Debt Market को जरूर जानें, 2022 में दिया शेयर बाजार से बेहतर रिटर्न
Debt Market 2022 में डेट मार्केट ने निवेशकों को शेयर बाजार की तुलना में अच्छा रिटर्न दिया है। इस साल डेट मार्केट में बेहतर परफॉरमेंस देखने को मिल सकती है। आइए समझते हैं इसका पूरा हिसाब-किताब। (जागरण फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Fri, 03 Mar 2023 11:42 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आने वाले समय में कौन-सा एसेट क्लास अच्छा रिटर्न देगा? ये सवाल सभी के मन में उठता होगा। अधिक जोखिम उठाने वाले निवेशकों के लिए मार्केट एक ठीक जगह हो सकती है, लेकिन जब भी फिक्स्ड इनकम और कम जोखिम की बात आती है तो डेट मार्केट का नाम सबसे पहले आता है। यहां जोखिम कम होता है। इसके साथ कुछ डेट निवेश आपको इंडेक्स के भी फायदे देते हैं, जिसकी मदद से आप अपने फाइनेंशियल गोल को पूरा कर सकते हैं।
कोरोना काल के बाद बदले हालात
2020 में कोरोना महामारी आने के बाद शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली थी। इसके पीछे का सबसे कारण सरकार की ओर से अर्थव्यवस्था को दोबारा से खड़ा करने के लिए राहत पैकेज का ऐलान करना और आरबीआई की ओर से लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए ब्याज दर कम किया जाना था। हालांकि, अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं। अर्थव्यवस्था धीमी होती जा रही है। ब्याज दरें भी बढ़ गई हैं। इसके उलट बॉन्ड यील्ड भी उच्च स्तर पर है।
डेट में निवेश के मौके
डेट, निवेशकों को निवेश का एक ऐसा विकल्प उपलब्ध कराता है, जिसमें कोई भी निवेशक किसी कंपनी या सरकार को फंड देते हैं और इसके बदले उन्हें ब्याज दिया जाता है। आमतौर डेट मार्केट में ट्रेजरी बिल, कॉरपोरेट बॉन्ड्स, कॉमर्शियल पेपर और सरकारी प्रतिभूतियों को शामिल किया जाता है।