Dividend से कैसे मिलता है डबल बेनेफिट, यहां समझें पूरी बात
Dividend Paying Stocks शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशक ने कभी न कभी डिविडेंड (Dividend) सुना होगा। बाजार में अक्सर निवेशक उन कंपनियों पर नजर बनाए रखते हैं जो डिविडेंड देती है। ऐसे में कई निवेशकों का सवाल होता है कि डिविडेंड से निवेशकों को कैसे लाभ होता है। आपको बता दें कि डिविडेंडे से एक नहीं बल्कि दो लाभ होता है यानी निवेशकों को डबल बेनिफिट मिलता है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Dividend Benefit: शेयर बाजार के निवेशकों की नजर डिविडेंड पर रहती है। हालांकि, डिविडेंड एक तरह का रिवॉर्ड है जो कभी कभी कंपनी देती है। इसका मतलब है कि हर साल डिविडेंड (Dividend) मिले यह भी तय नहीं है लेकिन, फिर भी निवेशकों का फोकस डिविडेंड पर रहता है।
कई बार निवेशक यह भी कहते हैं कि डिविडेंड से लाभ हुआ है। ऐसे में सवाल आता है कि डिविडेंड से कैसे निवेशकों को डबल लाभ हो रहा है।
डिविडेंड क्या है?
कंपनी जब मुनाफे में होती है तो वह अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देती है। यह डिविडेंड कैश, शेयर या फिर दूसरे रूप में हो सकता है। इससे एक बात तो समझ आ रहा है कि डिविडेंड से निवेशकों को लाभ होता है। शेयरहोल्डर्स को कितना डिविडेंड मिलेगा और यह डिविडेंड किस दिन शेयरधारकों के अकाउंट में आएगा यह कंपनी द्वारा तय किया जाता है।उदाहरण के तौर पर 6 सितंबर को NBCC India के शेयरधारकों को डिविडेंड मिला है। हालांकि कंपनी ने डिविडेंड का एलान पहले ही कर दिया था पर शेयरधारक के अकाउंट में किस दिन डिविडेंड आएगा यह कंपनी ने तय किया। जिन कारोबारी सत्र में निवेशकों के अकाउंट में डिविडेंड आता है उस दिन कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड (EX-Dividend Trade) करते हैं।
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: गणेश चतुर्थी पर जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, टंकी फुल कराने से पहले चेक करें कीमत