Diwali 2023: दिवाली पर क्रेडिट कार्ड से कर रहे हैं शॉपिंग, जानें आपके पेमेंट पर कैसे कैलकुलेट होगा टैक्स
Credit Card tax calculation दिवाली का त्योहार धनतेरस से शुरू हो गया है। ऐसे में अगर आप भी इस त्योहार के लिए शॉपिंग क्रेडिट कार्ड से कर रहे हैं तो आपको एक बार जरूर चेक करना चाहिए कि इस पर टैक्स कैलकुलेशन कैसे किया जाता है।आज हम आपको इस आर्टिकल में इसके बारे में विस्तार से बताते हैं। (जागरण फाइल फोटो)
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sat, 11 Nov 2023 08:50 AM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। दिवाली या फिर कोई भी त्योहार के लिए शॉपिंग करते समय क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। अगरआप भी इस फेस्टिव सीजन में गिफ्ट या बाकी सामानों के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको एक बार जरूर चेक करना चाहिए कि उस पर कितना टैक्स लगता है। आज हम आपको बताएंगे कि क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते समय टैक्स कलेक्शन कैसे होता है।
यह भी पढ़ें- Dhanteras 2023 पर घर बैठे ही खरीदें सोने-चांदी का सिक्का, 10 मिनट में हो जाएगी डिलीवरी
जीएसटी
भारत में क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते समय हमें जीएसटी का भी भुगतान करना होता है। आप जो सामान खरीदते हैं तो उस पर जीएसटी का भुगतान लगता है। हर सामान पर जीएसटी दरें अलग होती है। कुछ लग्जरी वस्तुओं पर जीएसटी दरें 5 फीसदी से 28 फीसदी या फिर इससे ज्यादा होती है। आपको अपने खरीद सामान पर जीएसटी दरें को गुणा करना है। इस से आपको पता चल जाएगा कि आपको कितना टैक्स का भुगतान करना होता है।
उदाहरण के तौर पर अगर आप 5,000 रुपये का कोई गिफ्ट खरीदतें है जिस पर 12 फीसदी ब्याज दर लग रहा है। ऐसे में आप 5,000 रुपये में 12 फीसदी को गुणा करें। इसका रिजल्ट 600 है,इसका मतलब है कि आपको इतना भुगतान करना होगा।