Move to Jagran APP

तेजी से बढ़ रही है Income Tax भरने वालों की संख्या, Google के टॉप ट्रेंड में पहुंचा 'How to file ITR Online'

How to file ITR Online गूगल की ओर से जारी की गई भारत में 2022 में सबसे ज्यादा सर्च करने की लिस्ट में आईटीआर कैसे फाइल करें भी रहा है। आईटीआर कैसे भरा जाएगा इसकी जानकारी हम अपने इस लेख में स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे हैं।

By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Fri, 16 Dec 2022 01:15 PM (IST)
Hero Image
How to file ITR online’ among the biggest searches in 2022 India (Jagran File Photo)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। How to File ITR Online गूगल की 'ईयर इन सर्च 2022' (Year in Search 2022) रिपोर्ट में बताया गया कि 'How to file ITR Online' यानी इनकम टैक्स रिटर्न कैसे फाइल करें यह गूगल पर सबसे अधिक सर्च किया जाने वाला टॉपिक था। इसके अलावा 'How to make banana bread’ and ‘How to link voted ID with Aadhaa’. ‘How to download PTRC challan’ and ‘How to make an e-SHRAM card' का भी नाम गूगल के टॉप ट्रेंड की लिस्ट में शामिल था।

गूगल ट्रेंड की ओर से जारी किए गए इस डेटा के अनुसार 2022 में जुलाई के आखिरी हफ्ते में विशेषकर 24 जुलाई से 30 जुलाई के बीच यह टॉपिक लोगों की ओर से सबसे सर्च किया गया था। बता दें, 31 जुलाई इनकम टैक्स जमा करने की आखिरी तारीख थी, जिसे सरकार की ओर से नहीं बढ़ाया गया था।

2022 में कितने लोगों से जमा किया Income Tax?

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 6,99,87,701 लोग असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए इनकम टैक्स जमा करा चुके हैं, जिसमें से 6.62 करोड़ आईटीआर को वेरिफाइड किया जा चुका है, जबकि 6.37 करोड़ आईटीआर को प्रोसेस्ड किया जा चुका है। अगर आपने अभी तक इनकम टैक्स जमा नहीं किया है, तो देरी से इनकम टैक्स जमा करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है।

कैसे जमा करें आयकर? (How to File ITR Online)

आप इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर जाकर खुद ऑनलाइन अपना आईटीआर जमा कर सकते हैं। इनकम टैक्स विभाग द्वारा आईटीआर जमा करने के लिए कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है। नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करके आप कुछ ही मिनटों में अपना आईटीआर जमा कर सकते हैं।

  • स्टेप 1: इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट https://eportal.incometax.gov.in/ पर विजिट करें।
  • स्टेप 2: फिर ई-फाइलिंग (e-filing)पर पैन या फिर आधार कार्ड के जरिए लॉगिन करें।
  • स्टेप 3: इसके बाद फाइल रिटर्न (File Return) पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: फाइलिंग मोड और असिसमेंट ईयर का चयन करें।
  • स्टेप 5: निर्देशों का पालन करें और सही आईटीआर फार्म का चयन करें (वेतन पाने वाले लोगों को आईटीआर-1 जमा करना होता है।
  • स्टेप 6: इसके बाद आईटीआर फार्म को वैलिडेट कीजिए।
  • स्टेप 7: अगर जरूरत हो तो आईटीआर में बदलाव कर सकते हैं और फिर जानकारी चेक करने के बाद सबमिट करें।
  • स्टेप 8: इसके बाद आईटीआर को वैरिफाई कीजिए। अब आपका आईटीआर जमा हो गया है।

ये भी पढ़ें-

Petrol Diesel Price: 2021 से केवल दो प्रतिशत बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, कुछ राज्य वसूल रहे हैं अधिक टैक्स

Reliance ने लॉन्च किया अपना एफएमसीजी ब्रांड, गुजरात में शुरू हुआ 'इंडिपेंडेंस' का पहला आउटलेट