Hybrid Mutual Fund: हाइब्रिड म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना कितना सुरक्षित? यहां जाने हर डिटेल्स
Hybrid Mutual Fund भी निवेश का काफी अच्छा ऑप्शन है। यह म्यूचुअल फंड का ही एक टाइप है। इसमें निवेश करने पर बेहतर रिटर्न भी मिलता है साथ ही इसमें रिस्क भी कम है। अगर आप भी निवेश के लिए ऑप्शन तलाश रहे हैं तो आपको एक बार इसके बारे में सोचना चाहिए। आइए जानते हैं कि हाइब्रिड म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना कितना सुरक्षित है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से इन्वेस्टमेंट के लिए म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) काफी सही माना जा रहा है। शानदार रिटर्न के लिए यह निवेशकों के बीच पॉपुलर हो गया है, लेकिन रिस्क को देखते हुए कई लोग इसमें पैसे लगाने से डरते हैं। दरअसल, म्यूचुअल फंड में जो रिटर्न मिलता है वह शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है।
अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं पर रिस्क नहीं लेना चाहते हैं तो आप हाइब्रिड म्यूचुअल फंड (Hybrid Mutual Fund) के ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं। हम आपको इस आर्टिकल में हाइब्रिड म्यूचुअल फंड के बारे में विस्तार से बताएंगे।
क्या होता है हाइब्रिड म्यूचुअल फंड?
म्यूचुअल फंड कई तरह के होते हैं जैसे-डेट, इक्विटी और हाइब्रिड। इनमें से हाइब्रिड म्यूचुअल फंड में निवेशक सभी एसेट (जैसे-इक्विटी, डेट, सोने आदि) में निवेश कर सकता है। इस फंड में बाकी दोनों फंड की तुलना में रिस्क भी कम होता है और रिटर्न भी अच्छा मिलता है।अब ऐसे में सवाल आता है कि आखिर हाइब्रिड म्यूचुअल फंड में रिस्क कम क्यों है? इसका जवाब है कि इसमें आप सब एसेट में निवेश कर सकते हैं। अगर शेयर बाजार में गिरावट आती है तो गोल्ड और डेट से आपको पॉजिटिव रिटर्न मिल सकता है। माना जाता है कि स्टॉक मार्केट और गोल्ड में एक साथ गिरावट नहीं आती है। इजरायल और ईरान के मध्य तल रहे तनाव के समय जहां एक तरफ बाजार में गिरावट आई थी तो वहीं दूसरी तरफ सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी।
यह भी पढ़ें : Petrol-Diesel Price: नोएडा-गुरुग्राम से सस्ता है राजधानी में फ्यूल,फटाफट चेक करें अपने शहर के ताजा दाम