Tax Deadline: 31 मार्च से पहले जरूर निपटा लें ये काम, चेक करें लिस्ट
वित्त वर्ष 2023-24 कुछ दिनों में खत्म होने वाला है। ऐसे में करदाता के पास भी टैक्स से जुड़े काम को निपटाने के लिए केवल कुछ दिन ही बचे हैं। आज हम आपको बताएंगे कि करदाता को 31 मार्च 2024 से पहले टैक्स से जुड़े कौन से काम को निपटा लेना चाहिए। 25 मार्च 2024 को होली (Holi 2024) के अवसर पर देश के सभी इनकम टैक्स ऑफिस बंद रहेंगे।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2023-24 को खत्म होने में अब केवल 1 हफ्ते का समय बचा है। आखिरी हफ्ते में भी कारोबारी दिन में से दो दिन छुट्टी है। इसका मतलब है कि टैक्सपेयर्स के पास टैक्स से जुड़े काम (Income Tax Deadline) को निपटाने के लिए बहुत कम दिन बचे हैं।
आज हम आपको बताएंगे कि 31 मार्च से पहले टैक्सपेयर्स को टैक्स से जुड़े कौन-से काम को निपटा लेना चाहिए।
लॉन्ग वीकेंड पर भी खुले रहेंगे इनकम टैक्स के सभी दफ्तर
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने कुछ दिन पहले सर्कुलर जारी किया था। विभाग ने अपने सर्कुलर में कहा थी कि चालू वित्त वर्ष खत्म होने वाला है। ऐसे में टैक्सपेयर्स को टैक्स से जुड़े काम को निपटाने में कोई परेशानी न हो इसको देखते हुए विभाग ने फैसला लिया है कि 29 मार्च से 31 मार्च 2024 तक देश के सभी आयकर दफ्तर खुले रहेंगे।
दरअसल, 25 मार्च को होली (Holi 2024) के अवसर पर देश के सभी आयकर दफ्तर बंद होंगे। 29 मार्च गुड फ्राइडे (Good Friday), 30 मार्च शनिवार, 31 मार्च रविवार है। इसका मतलब है कि विभाग ने लॉन्ग वीकेंड की छुट्टियों को कैंसिल कर दिया है।
यह भी पढ़ें- PM Mudra Yojna से शुरू कर सकते हैं खुद का बिजनेस, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन