Income tax Return Filing Tips इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का समय आ गया है। 31 जुलाई 2024 से पहले सभी करदाता को रिटर्न फाइल करना होगा। टैक्सपेयर्स को आईटीआर फाइल करने से पहले ही सभी जरूरी दस्तावेजों को एक जगह रख लेना चाहिए ताकि समय की बचत हो और आईटीआर फाइल करते समय कोई परेशानी न हो। यहां जानें आईटीआर फाइल करते समय कौन-से दस्तावेज जरूरी होते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Income Tax Return 2024: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (
Income Tax Return Filing 2024) करने का समय आ गया है। 31 जुलाई 2024 से पहले सभी करदाता को रिटर्न फाइल (Income tax Return) करना होगा। अक्सर हम
आईटीआर फाइल करते समय हम उससे जुड़े दस्तावेज ढूंढते हैं। ऐसे में समय भी जाता है और परेशानी अलग से होती है।
समय बचाने और परेशानी न हो इसके लिए टैक्सपेयर्स को आईटीआर फाइल करने से पहले ही सभी जरूरी दस्तावेजों को एक जगह रख लेना चाहिए। इससे रिटर्न फाइल करने का प्रोसेस बहुत आसान हो जाएगा और आईटीआर फाइल करते समय कोई परेशानी भी नहीं होगी।करदाता को एक बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि वह आईटीआर में सभी जानकारी सही भरें। अगर कोई भी गलती होती है को आयकर विभाग द्वारा आईटीआर खारिज कर दिया जाता है। आइए, हम आपको बताते हैं कि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय आपको कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स तैयार रखने चाहिए।
फॉर्म 16
रिटर्न फाइल करते समय फॉर्म 16 (Form-16) बहुत जरूरी होता है। वैसे तो कंपनी द्वारा फॉर्म-16 जारी किया जाता है। लेकिन, अगर करदाता ने फाइनेंशियल ईयर में नौकरी बदली है तो उसे रिटर्न फाइल करने से पहले पुरानी कंपनी से फॉर्म-16 ले लेना चाहिए। फॉर्म-16 में टैक्सपेयर के इनकम की सभी जानकारी के साथ टैक्स डिडक्शन एट सोर्स (TDS) की डिटेल्स भी होती है।
रिटर्न फाइल करने से पहले करदाता जरूर चेक कर लें कि फॉर्म-16 की सभी जानकारी सही है या नहीं।
इंटरेस्ट सर्टिफिकेट
बैंक में जमा राशि पर हमें इंटरेस्ट मिलता है। अगर एफडी या कोई दूसरे स्कीम में निवेश किया है तो उसपर मिलने वाले रिटर्न की जानकारी भी हमें आयकर विभाग को देनी होती है।इंटरेस्ट और रिटर्न जैसे सभी डिटेल्स को हासिल करने का सबसे अच्छा तरीका इंटरेस्ट सर्टिफिकेट (Interest Certificate) है। इंटरेस्ट सर्टिफिकेट में बैंक के इंटरेस्ट के साथ बाकी ब्याज की भी जानकारी होती है।
अगर सेविंग अकाउंट पर सालाना 10 हजार रुपये तक का ब्याज मिलता है तो इस पर कोई टैक्स नहीं लगता है।
इनकम सोर्स
कई करदाता जॉब के साथ कई और सोर्स के भी इनकम कमाते हैं। इनकम के लिए वो कई जगह जैसे म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) या शेयर मार्केट आदि में निवेश करते हैं। इन निवेश की भी जानकारी आयकर विभाग को देनी होती है।
आईटीआर फाइल करते समय करदाता को बताना होता है कि उसने कहां-कहां निवेश किया है और वहां से उस कितना लाभ मिला है। अगर करदाता को निवेश के जरिये कैपिटल गेन मिला है तो आईटीआर में इसकी डिटेल्स भी देनी होती है।
यह भी पढ़ें- Reprint Pan Card: पुराना होने के साथ खराब हो गया है पैन कार्ड, ऑनलाइन ऐसे करवाएं रिप्रिंट
हाउसिंग लोन सर्टिफिकेट
अगर करदाता ने किसी प्रकार का कोई लोन लिया है तो उन्हें इसकी जानकारी भी विभाग को देनी होती है। अगर किसी करदाता ने हाउसिंग लोन (Housing Loan) लिया है तो उसे रिटर्न फाइल करने से पहले बैंक या वित्तीय संस्थान से हाउसिंग लोन पर ब्याज और कैपिटल रीपेमेंट सर्टिफिकेट (Capital Repayment Certifcate) जरूर लेना चाहिए। इस सर्टिफिकेट की मदद से वह टैक्स डिडक्शन के लिए क्लेम कर सकते हैं।
एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट (AIS)
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट (AIS) बहुत जरूरी होता है। वैसे तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा AIS उपलब्ध करवाया जाता है। करदाता को यह जरूर चेक करना चाहिए कि आईटीआर और AIS में दी गई जानकारी मिल खाती हो।अगर इसमें कोई भी अंतर होता है तो आईटीआर अमान्य हो जाएगा और विभाग द्वारा नोटिस (Income Tax Notice) भी आ सकता है। अगर आईटीआर और AIS में दी गई जानकारी मिसमैच होती है तो करदाता को तुरंत आयकर विभाग जाकर सही करवा लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें- ATM मशीन में अटक गया कार्ड! ऐसे में भूलकर न करें ये गलती, बैंक अकाउंट तुरंत हो जाएगा साफ