ITR Filling 2024: दोगुने से तिगुने टाइम में फाइल हो रहा है ITR, बार-बार सर्वर डाउन से परेशान टैक्सपेयर्स
रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख करीब आ गई है। ऐसे में कई करदाताओं को रिटर्न फाइल करने में समस्या आ रही है। इसको लेकर वह सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहे हैं। पोस्ट में करदाता के साथ सलाहकार भी कह रहे हैं कि सर्वर डाउन होने की वजह से रिटर्न फाइल करने में काफी ज्यादा समय लग रहा है।
Gems of Income Tax Portal🧵
1. Site not working.
2. If by chance it opens there is login issue.
3. If logged in by luck it's loading for infinite time.
4. Unable to proceed for filling.
5. Unable to download ITR form.
& Many more with no possible solution.#IncomeTaxReturn #ITR pic.twitter.com/asDy9Ew7M7
— Divyanshu Sharma (@Divs0401) July 27, 2024
बार-बार डाउन हो रहा है सर्वर
सर्वर डाउन की वजह से रिटर्न फाइल होने में टाइम लग रहा है। 27 जुलाई की सुबह को मेंटेनेंस की वजह से पोर्टल सर्वर ठप हो गया था। करदाता ने बताया कि सही तरीके से सर्वर काम न करने की वजह से रिटर्न फाइल में 10 से 12 मिनट की जगह 20 से 30 मिनट का समय लग रहा है।हैंग हो रहा है पोर्टल
- आईटी पोर्टल में करदाताओं को लॉग-इन करने में दिक्कत आ रही है।
- एआईएस और 26एएस फॉर्म भी सही से डाउनलोड नहीं हो पा रहे हैं।
- ई-फाइलिंग पोर्टल बार-बार हैंग हो रहा है।
- ओटीपी से आधार ऑथेंटिकेशन में भी परेशानी हो रही है।
5 करोड़ से ज्यादा फाइल हुए आईटीआर
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताया कि अभी तक 5 करोड़ आईटीआर फाइल हो गए हैं।सभी टैक्सपेयर समय से रिटर्न फाइल करें इसके लिए आयकर विभाग द्वारा मैसेज के जरिये अपील की जा रही है। विभाग द्वारा भी बार-बार कहा जा रहा है कि टैक्सपेयर रिटर्न फाइल करते समय सभी जानकारी को जरूर चेक करें। यह भी पढ़ें- US Fed के फैसले का दिखेगा बाजार पर असर, GAIL-Adani Power के साथ अन्य कंपनियां भी करेंगी Q1 Result की घोषणाMore than 5 crore ITRs for AY 2024-25 have already been received on the e-filing portal of the Income Tax Department till 26th of July 2024. This is 8% more than the ITRs filed in the preceding year. Over 28 lakh ITRs were received on 26th July itself.@Infosys is the…
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) July 27, 2024