Flexi Cap vs Multi Cap vs ELSS: कहां निवेश करने पर मिलेगा बेहतर रिटर्न, यहां जानें सबकुछ
Flexi Cap vs Multi Cap vs ELSS निवेश में म्युचुअल फंड (Mutual Fund) काफी पॉपुलर ऑप्शन हो गया है। म्युचुअल फंड के निवेशकों की संख्या में लगातार तेजी देखने को मिली है। म्युचुअल फंड में भी निवेश करने के कई तरीके हैं। इन तरीकों में से तीन Flexi Cap Multi Cap और ELSS है। इन तीनों ऑप्शन में से किसमें बेहतर रिटर्न मिलेगा? आइए आर्टिकल में इसका जवाब जानते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। इन्वेस्टमेंट के लिए मार्केट में कई ऑप्शन मौजूद हैं। निवेशक वेल्थ क्रिएशन के लिए रिस्क लेकर निवेश करते हैं। अगर बात निवेश ऑप्शन की करें तो मार्केट में Flexi Cap, Multi Cap और ELSS काफी पॉपुलर ऑप्शन में से एक हैं।
इन सभी ऑप्शन में निवेश करके कई निवेशकों को लाभ भी मिला है। लेकिन जो निवेशक अभी इन्वेस्टमेंट सेक्टर में नए हैं उनके मन में हमेशा सवाल रहता है कि इनमें से कौन-सा ऑप्शन उनके लिए बेस्ट रहने वाला है। आज हम आपको इन तीनों विकल्पों के अंतर को समझाने की कोशिश करेंगे।
वैसे बता दें कि अगर आप इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो के साथ प्रॉफिट कमाना चाहते हैं तो आपको फ्लेक्सी कैप, मल्टी कैप और इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) में से किसी एक में निवेश करना चाहिए।
मल्टी कैप फंड
म्युचुअल फंड में ही मल्टी कैप फंड (Multi Cap Fund) आता है। यह इक्विटी म्युचुअल फंड है। अब बात करें कि मल्टी कैप फंड क्या है तो इसके नाम से ही समझ गए हैं कि इसका पोर्टफोलियो काफी डायवर्ज रहता है। यानी निवेशक के फंड में लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप तीनों सेगमेंट के शेयर है। निवेशक इन तीनों सेगमेंट में कम से कम 25 फीसदी तक का निवेश करता है।इसे ऐसे समझिए कि अगर किसी निवेशक को 1 लाख रुपये का निवेश करना है तो वह 1 लाख का 25 फीसदी यानी 25,000 रुपये लार्ज-कैप में , 25 हजार रुपये स्मॉल कैप में और 25,000 रुपये मिड-कैप में निवेश करता है। बाकी के 25,000 रुपये को वो अपने मन पसंद के किसी भी फंड में निवेश कर सकता है।