Move to Jagran APP

Stock Market vs Gold: शेयर बाजार या सोना, किसमें निवेश करने से मालामाल हो सकते हैं आप?

शेयर बाजार और सोना लगातार निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे रहे हैं। ऐसे में कई बार लोग तय नहीं कर पाते कि शेयर मार्केट में निवेश करें या गोल्ड में। आइए जानते हैं कि इन दोनों ने पिछले साल कितना रिटर्न दिया और अब इनका प्रदर्शन कैसा रह सकता है। साथ ही आपके लिए शेयर मार्केट में निवेश करना अच्छा रहेगा या फिर गोल्ड में।

By Suneel Kumar Edited By: Suneel Kumar Updated: Tue, 02 Apr 2024 09:00 PM (IST)
Hero Image
शेयर मार्केट और गोल्ड दोनों लगातार अच्छा रिटर्न दे रहे हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। हर कोई अपने निवेश पर अच्छा रिटर्न चाहता है। आज हमारे पास इन्वेस्टमेंट के ढेर सारे विकल्प भी हैं। पिछले कुछ समय में शेयर बाजार में निवेश करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। वहीं, गोल्ड निवेश के सबसे पुराने माध्यमों से एक है। इसे सबसे सेफ इन्वेस्टमेंट भी माना जाता है।

ऐसे में सवाल उठता है कि शेयर बाजार में निवेश करना सही है या फिर गोल्ड में। आइए इसका जवाब जानने की कोशिश करते हैं।

शेयर बाजार में निवेश करना सही है?

भारत का शेयर बाजार जुलाई 2018 में 37,550 के स्तर पर था। अब यह लगभग दोगुना होकर 74,000 के करीब पहुंच गया है। इसमें तेजी का सिलसिला लगातार बना हुआ है। इसने बहुत से निवेशकों को मालामाल भी किया है। पिछले साल यानी 2023 में इसमें करीब 10 हजार अंकों का उछाल आया। निवेशकों को 16 प्रतिशत के आसपास रिटर्न मिला।

लेकिन, शेयर बाजार के साथ दिक्कत यह है कि इसमें जोखिम काफी अधिक है। इसमें मुनाफा कमाने का कोई फिक्स फॉर्मूला नहीं है। ऐसे में अच्छा रिटर्न पाने के लिए आपको शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव की अच्छी समझ होनी चाहिए। साथ ही, आपको अपने पोर्टफोलियो में विविधता रखनी चाहिए, ताकि आप जोखिम को कम कर सकें।

एक्सपर्ट का मानना है कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में इस साल भी शेयर बाजार अच्छा रिटर्न दे सकता है। यह करीब 14 प्रतिशत तक बढ़ सकता है। हालांकि, दिक्कत वही है कि शेयर बाजार का काफी संवेदनशील होता है। यह घरेलू या फिर वैश्विक संकटों पर काफी तेजी से रिएक्ट करता है।

क्या गोल्ड में इन्वेस्टमेंट करना चाहिए?

अगर सोने की बात करें, तो यह निवेश के सबसे सुरक्षित विकल्पों में से एक माना जाता है। दूसरे शब्दों में कहें, तो गोल्ड अनाधिकारिक तौर पर ग्लोबल करेंसी है। जब संकट के समय निवेश के ज्यादातर माध्यमों में गिरावट आती है, उस वक्त सोना में निवेश बढ़ जाता है। गोल्ड ने पिछले साल अपने निवेशकों को 14.88 प्रतिशत का रिटर्न दिया।

भारतीयों का सोने के प्रति मोह भी जग-जाहिर है। यह चीन के बाद गोल्ड का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है। इसमें बड़ी भूमिका गहनों और जेवरात की है। इसकी एक और खासियत है कि इसमें कोई भी निवेश कर सकता है। उसे ज्यादा तकनीकी जानकारियों की जरूरत नहीं होती।

इस साल भी अनुमान है कि सोना अच्छा रिटर्न दे सकता है। खासकर, कई देशों में मंदी की आशंका है। इस वजह से भारत समेत कई देशों के केंद्रीय बैंकों ने सोने की खरीद बढ़ाई है। इसका असर लगातार सोने की कीमतों पर पड़ रहा है। और उम्मीद जताई जा रही है कि यह इस साल करीब 16 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है।

यह भी पढ़ें : Gold Demand : भारत में सुस्त पड़ रही सोने की डिमांड, जानिए गहनों की खरीदारी क्यों टाल रहे लोग

शेयर बाजार या सोना, कौन है बेस्ट?

इसका जवाब इस बात पर निर्भर करता है कि आप कैसा निवेश विकल्प चाहते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका पैसा सुरक्षित रहे और अच्छा रिटर्न मिले, तो आप सोने में निवेश कर सकते हैं। वहीं, शेयर बाजार उन लोगों के लिए है, जिनमें जोखिम लेने की क्षमता हो। साथ ही, उन्हें मार्केट की तकनीकी जानकारी भी अच्छी हो। यहां शानदार रिटर्न मिलने की गुंजाइश रहती है, लेकिन पैसे डूबने का खतरा भी होता है।

(यह निवेश सलाह नहीं है। आप इन्वेस्टमेंट से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें।)