Move to Jagran APP

टैक्सपेयर ध्यान दें! 30 अगस्त तक नहीं किया ITR से जुड़ा जरूरी काम तो नहीं आएगा रिफंड, आईटीआर भी हो जाएगा रिजेक्ट

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के बाद टैक्सपेयर्स टैक्स रिफंड का इंतजार करते हैं। हालांकि सभी करदाता को रिफंड राशि नहीं मिलती है। कई करदाता का तो आईटीआर भी रिजेक्ट हो जाता है। जी हां अगर रिटर्न फाइल करने के बाद समयसीमा के भीतर आईटीआर को वेरिफाई नहीं करवाते हैं तो आईटीआर अमान्य हो जाता है। आईटीआर अमान्य हो जाने की वजह से करदाता को रिफंड भी नहीं मिलता है।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 23 Aug 2024 09:30 AM (IST)
Hero Image
छूट गया ये काम तो नहीं मिलेगा रिफंड
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 थी। आईटीआर फाइलिंग के बाद अब टैक्सपेयर्स रिफंड का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि आयकर विभाग द्वारा रिफंड देना शुरू भी होगा। हालांकि, यह रिफंड सभी करदाताओं को नहीं मिलेगा।

आपको बता दें कि अगर आप अपने आईटीआर को वेरिफाई नहीं करवाते हैं तो आपको रिफंड नहीं मिलेगा। आईटीआर फाइल करने के बाद उसे ई-वेरिफाई (E-Verify) करना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर आईटीआर रिजेक्ट हो जाता है और रिफंड राशि भी बैंक अकाउंट में नहीं आता है।

अब ऐसे में सवाल आता है कि आईटीआर फाइलिंग के कितने दिनों तक ई-वेरिफाई करवाना होता है।

ई-वेरिफिकेशन की आखिरी तारीख (Last Date of E-Verification)

इनकम टैक्स नियमों के अनुसार आईटीआर फाइलिंग से अगले 30 दिनों के भीतर करदाता को रिटर्न ई-वेरिफाई करवाना होता है। इसका मतलब है कि अगर किसी करदाता ने 25 जुलाई को रिटर्न फाइल किया था तो वह 25 अगस्त तक आईटीआर ई-वेरिफाई करवा सकता है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताया था कि अभी भी करीब 30 लाख आईटीआर का ई-वेरिफिेकेशन नहीं हुआ है।

नहीं मिलेगा रिफंड

अगर कोई करदाता समयसीमा के भीतर आईटीआर को ई-वेरिफाई नहीं करवाता है तो उसका आईटीआर रिजेक्ट हो जाएगा। इसका मतलब है कि रिटर्न को मान्य नहीं माना जाएगा। रिटर्न अमान्य होने की वजह से इनकम टैक्स रिफंड भी नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें: निवेश के लिए सही है SBI Amrit Vrishti FD, ब्याज के मामले में बाकी बैंकों से है काफी अलग

नहीं भरा अभी तक आईटीआर

कई करदाताओं ने अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है। ऐसे में उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। वह अभी भी लेट रिटर्न फाइल कर सकते हैं। हालांकि, लेट रिटर्न फाइल करने पर उन्हें पेनल्टी देनी होगी। आपको बता दें कि अगर आप लेट रिटर्न फाइल करते हैं तब भी आपको 30 दिन के भीतर इसे वेरिफाई करवाना होगा।

कितने टाइम में आता है रिफंड

कई करादाता के मन में सवाल है कि टैक्स रिफंड आने में कितना समय लगता है। इसका जवाब है लगभग एक महीने का समय। जी हां, रिटर्न वेरिफाई होने के बाद आयकर विभाग द्वारा रिटर्न की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है। आपको कितने समय के भीतर रिफंड मिलेगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कौन-सा आईटीआर फॉर्म (ITR Form)भरा है।

यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price: शुक्रवार के लिए जारी हो गए पेट्रोल-डीजल के दाम, फटाफट चेक करें आपके शहर में क्या है ताजा दाम