Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ITR Filing: अगर भूल गए हैं आयकर पोर्टल का पासवर्ड तो ऐसे करें रीसेट, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Income Tax Return Filing इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉग-इन करना होता है। कई बार हम आयकर पोर्टल के पासवर्ड भूल जाते हैं और बार-बार गलत पासवर्ड ट्राई करते हैं। अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे आयकर पोर्टल पर अपने पासवर्ड को रीसेट कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर...

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 05 Jul 2024 10:25 AM (IST)
Hero Image
ITR Filing 2023-24: कैसे रीसेट करें पासवर्ड

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 है। इसका मतलब है कि आईटीआर फाइल करने के लिए ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। ऐसे में आईटीआर फाइल करने से पहले आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स को तैयार रखना चाहिए। कई बार सभी दस्तावेज तो तैयार रहता है पर ई-फाइलिंग पोर्टल का पासवर्ड भूल जाते हैं।

कई टैक्सपेयर पासवर्ड भूल जाते हैं और बार-बार गलत पासवर्ड दर्ज करते हैं। ऐसे में अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे आयकर पोर्टल पर अपने पासवर्ड को रीसेट कर सकते हैं। पासवर्ड रीसेट करने का प्रोसेस काफी आसान है।

आधार और ओटीपी के जरिए कैसे रीसेट करें पासवर्ड

  • आपको सबसे पहले ई-फाइलिंग के होमपेज पर जाकर लॉग इन पर क्लिक करना है।
  • अब यूजर आईडी दर्ज करने के बाद Forgot Password option को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आपको सामने पासवर्ड रीसेट का ऑप्शन आ जाएगा।
  • पासवर्ड रीसेट के लिए आपको मोबाइल ओटीपी के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • अब मोबाइल पर आए ओटीपी को भरें जिसके बाद आप नया पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं।
  • एक बात का ध्यान रखें कि आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर ही आपका पासवर्ड आएगा।

यह भी पढ़ें- ITR Filing के बाद भी नहीं आया रिफंड, अब क्‍या करें?

डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (DSC) के जरिये रीसेट करें पासवर्ड

  • DSC के जरिये पासवर्ड रीसेट करने के लिए आपको सबसे पहले ई-फाइलिंग के पेज पर जाकर लॉग-इन पर जाना होगा।
  • अब यूजर आईडी दर्ज करें और Forgot Password ऑप्शन को सेलेक्ट करें
  • इसके बाद पासवर्ड रीसेट करने के लिए आपको Digital Signature Certificate (DSC) के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • अब आप अपना DSC अपलोड करें और आगे बढ़ें।
  • इसके बाद आपको न्यू पासवर्ड दर्ज करना है और इस तरह आपका पासवर्ड रीसेट हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- ITR Filling: आईटीआर फाइल करना ही नहीं काफी, भूलकर भी न करें ये गलती; धरी की धरी रह जाएगी सारी मेहनत