Income Tax Return फाइल करते समय जरूरी होता है ITR Form, आपके लिए कौन-सा फॉर्म रहेगा परफेक्ट?
ITR Filling Process आईटीआर फाइल करते समय सही आईटीआर फॉर्म सेलेक्ट करना बहुत जरूरी होता है। अगर सही रिटर्न फॉर्म का सेलेक्शन नहीं करते हैं तो विभाग द्वारा नोटिस आ सकता है। दरअसल इनकम सोर्स और टैक्स स्लैब के आधार पर फॉर्म सेलेक्ट करना चाहिए। आज हम आपको बताएंगे कि आपको कौन-सा आईटीआर फॉर्म सेलेक्ट करना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर...
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। How to File ITR: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (Income Tax Return) करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 है। वैसे तो टैक्सपेयर्स के पास रिटर्न फाइल करने के लिए काफी समय है।
लेकिन, अगर आप पहली बार रिटर्न फाइल (ITR Filling) कर रहे हैं तो आपको जरूर जान लेना चाहिए कि आपके लिए कौन-सा आईटीआर फॉर्म सही है।
करदाता को आईटीआर फॉर्म 1 और आईटीआर फॉर्म 2 के बीच का अंतर अवश्य मालूम होना चाहिए। दरअसल, इनकम और टैक्स स्लैब के हिसाब के ही आईटीआर फॉर्म का चयन किया जाता है। इनकम टैक्स में कुल 6 तरह के आईटीआर फॉर्म (Types of ITR Form) भरे जाते हैं, लेकिन आईटीआर फॉर्म में ITR1, ITR2, ITR3 और ITR4 बहुत जरूरी होता है।
आइए, जानते हैं कि किन करदाता को कौन-सा आईटीआर फॉर्म फिल करना चाहिए।
आईटीआर फॉर्म-1
आईटीआर फॉर्म-1 बहुत सिंपल फॉर्म है। अधिकतर सैलरीड पर्सन रिटर्न फाइल करने के लिए इस फॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। आईटीआर फॉर्म-1 का उपयोग वह करदाता करते हैं जिनका इनकम सोर्स सैलरी, पेंशन, होम असेट्स और कोई सोर्स है।एक बात का ध्यान रखें कि जिन करदाता की सैलरी 50 लाख रुपये से ज्यादा होती है वह आईटीआर फॉर्म-1 का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। वहीं, अगर एग्लीकल्चर इनकम 5 हजार रुपये से ज्यादा होती है तब भी फॉर्म-1 का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।