Mahila Samman Bachat Yojana पर मिलता है Tax Benefit?, कौन और कितना कर सकता है निवेश; जानिए हर सवाल का जवाब
निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस की स्कीम (Post Office Scheme) भी काफी पॉपुलर है। पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम में निवेशक को टैक्स बेनिफिट का लाभ मिलता है। कई लोगों के मन में सवाल आता है कि क्या महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Savings Certificate) पर टैक्स कटौती का लाभ मिलता है या नहीं। चलिए इस आर्टिकल में इसका जवाब जानते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस स्कीम (Post Office Scheme) भी काफी अच्छा ऑप्शन है। पोस्ट ऑफिस स्कीम में जहां गारंटी रिटर्न मिलता है वहीं दूसरी तरफ उसमें टैक्स बेनिफिट (Tax Benefit) का भी लाभ मिलता है।
बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Bachat Yojana) पेश की थी। यह योजना केवल दो साल के लिए यानी कि मार्च 2025 तक ही इस योजना को शुरू कर सकते हैं।
कई निवेशकों के मन में सवाल होता है कि क्या इस स्कीम में टैक्स बेनिफिट का लाभ मिलता है या नहीं। बता दें कि यह स्कीम टैक्स फ्री नहीं है। इस स्कीम में निवेश पर मिलने वाली ब्याज पर टैक्स लगता है।
कौन कर सकता है निवेश
इस स्कीम के नाम से ही पता चलता है कि यह योजना महिलाओं के लिए हैं। इस योजना में महिलाएं और नाबालिग लड़की निवेश कर सकती है। इसके अलावा पति अपनी पत्नी के लिए भी निवेश कर सकता है। भारत सरकार ने महिलाओं के लिए यह सेविंग स्कीम शुरू की है।यह भी पढे़ं- International Women’s Day 2024: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करती हैं ये सेविंग स्कीम, चेक करें लिस्ट