Nexus Select Trust REIT IPO: आखिरी दिन 5.45 गुना सब्सक्राइब हुआ नेक्सस ट्रस्ट का आईपीओ, अब लिस्टिंग का इंतजार
Nexus Select Trust REIT IPO अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके पास एक बेहतरीन मौका है। नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट अपना आईपीओ लेकर आने वाला है। निवेशकों को अब इस शेयर के लिस्ट होने का इंतजार है।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Thu, 11 May 2023 07:12 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Nexus Select Trust REIT IPO: नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) गुरुवार को सदस्यता के अंतिम दिन 5.45 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एनएसई को दिए गए अपडेट के मुताबिक, 3200 करोड़ रुपये की शेयर बिक्री के लिए 18.52 करोड़ इकाइयों की पेशकश पर 101.03 करोड़ इकाइयों के लिए बोली प्राप्त हुई।
गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 6.23 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के हिस्से को 4.81 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 1,440 करोड़ रुपये जुटाए। ये आईपीओ रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट ब्लैकस्टोन द्वारा प्रायोजित है।
क्या है ऑफर
ऑफर में 1,400 करोड़ रुपये तक की यूनिट्स का फ्रेश इश्यू और 1,800 करोड़ रुपये तक का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था। कंपनी ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 95 रुपये प्रति यूनिट से 100 रुपये प्रति यूनिट तय किया था। आपको बता दें कि Nexus Select Trust के पास दिल्ली के प्रीमियम प्लेस सेलेक्ट सिटी वॉक सहित 14 प्रमुख शहरों में 17 ऑपरेशनल शॉपिंग मॉल का पोर्टफोलियो है। यह दो होटल संचालित करता है।क्या है कंपनी का प्लान
आईपीओ के बाद नेक्सस सिलेक्ट ट्रस्ट में ब्लैकस्टोन की हिस्सेदारी 60 फीसदी से घटकर 43 फीसदी रह जाएगी। सेलेक्ट सिटी वॉक के प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 25 फीसदी से घटकर 24.3 फीसदी रह जाएगी। बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), आईआईएफएल सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल, जे पी मॉर्गन इंडिया, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस ऑफर के मैनेजर हैं।