Move to Jagran APP

अब स्मॉल और मिड कैप पर जोर, जानिए फंड मैनेजर्स के मुताबिक कितने साल की SIP में निवेश पर मिल सकता है बेहतर रिटर्न

फंड मैनेजर्स का मानना है कि कुछ ऐसे स्टॉक हैं जो आकर्षक मूल्यांकन पर हैं। परिणामस्वरूप इक्विटी बाजार मिड और स्मॉल कैप के हिसाब से अभी निवेश करने के लायक है। म्यूचुअल फंड के जरिए अगर एसआईपी का रास्ता आप अपनाते हैं तो आपको जोखिम कम करने में मदद मिलेगी।

By Ankit KumarEdited By: Updated: Sat, 12 Dec 2020 07:49 AM (IST)
Hero Image
जनवरी 2018 में स्मॉल और मिड कैप काफी तेजी में थे।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। लॉर्ज कैप में भारी तेजी के बाद अब फंड मैनेजर्स स्मॉल और मिड कैप फंड में निवेश की सलाह दे रहे हैं। उनका मानना है कि 3-5 वर्ष की SIP बेहतर फायदा दे सकती है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के स्मॉल कैप के फंड मैनेजर हरीश बिहानी और मिड कैप के फंड मैनेजर प्रकाश गोयल कहते हैं कि मिडकैप पोर्टफोलियो उस स्थिति में हैं, जहां से इस सेक्टर का फायदा मिल सकता है। कोविड इंफेक्शन की दर में कमी आने या वैक्सीन की उपलब्धता होने पर यह और फायदा दे सकता है। स्मॉल कैप बेंचमार्क में तेजी जरूर दिखी है पर अभी भी इसमें तमाम ऐसे नाम हैं जो नीचे हैं और फायदा दे सकते हैं।   

उनके मुताबिक अब भी ढेर सारे स्मॉल कैप ऐसे हैं जो बाजार की हालिया बढ़त में शामिल नहीं हुए हैं। अगले एक से तीन सालों में वे एक औसत स्तर पर ऊपर जा सकते हैं। यहां तक कि अगर साइक्लिकल नजरिए से भी देखें तो ढेर सारी कंपनियों के शेयर इस समय अच्छी कीमत पर उपलब्ध हैं। निवेशकों को ऐसे निवेश के लिए SIP का रास्ता अपनाना चाहिए।  

जनवरी 2018 में स्मॉल और मिड कैप काफी तेजी में थे। उस समय आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल असेट मैनेजमेंट ने यह फैसला किया कि अपनी दो पीएमएस स्कीम में जो पैसा निवेशकों का बढ़ा था, उसे वापस कर दिया जाए। यह स्कीम स्मॉल कैप पर फोकस करती थी। इन दोनों स्कीम ने जनवरी 2016 तक 322.6% का रिटर्न दिया था। जबकि बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स ने 230% का रिटर्न दिया था।  

अब एक बार फिर से आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का मानना है कि स्मॉल कैप और मिड कैप तेजी पकड़ेंगे। ऐसे में निवेशक चाहें तो आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के स्मॉल और मिड कैप फंडों के जरिए इस सेक्टर का फायदा ले सकते हैं। म्यूचुअल फंड के जरिए इक्विटी में निवेश करना हमेशा जोखिम को कम करता है। खासकर तब जब SIP का रास्ता अपनाया जाए। चूंकि इस समय बाजार अपनी ऐतिहासिक ऊंचाई पर है इसलिए स्मॉल और मिड कैप में एसआईपी के जरिए निवेश कर सकते हैं।   

इन फंड मैनेजर्स का मानना है कि कुछ ऐसे स्टॉक हैं जो आकर्षक मूल्यांकन पर हैं। परिणाम स्वरूप इक्विटी बाजार मिड और स्मॉल कैप के हिसाब से अभी निवेश करने के लायक है। म्यूचुअल फंड के जरिए अगर एसआईपी का रास्ता आप अपनाते हैं तो आपको जोखिम कम करने में मदद मिलेगी। जो निवेशक अभी भी अगले पांच सालों के नजरिए से निवेश करना चाहते हैं वे मिड और स्मॉल कैप स्कीम में एसआईपी को शुरू कर सकते हैं।