SIP Insure: अपने पैसों में शानदार ग्रोथ के साथ ही पाएं जीवन बीमा का भी लाभ, जानें क्या है यह स्कीम
अब आप SIP में निवेश के जरिए बेहतर रिटर्न के साथ साथ लाइफ इंश्योरेंस सुविधा का फायदा भी हासिल कर सकते हैं। कुछ म्यूचुअल फंड हाउस उनके द्वारा SIP स्कीम में निवेश करने पर मुफ्त में जीवन बीमा सुविधा का लाभ उपलब्ध करा रहे हैं।
By Abhishek PoddarEdited By: Updated: Thu, 12 Aug 2021 01:08 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप भी म्युचुअल फंड में systematic investment plans (SIPs) के जरिए निवेश करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अब आप SIP में निवेश के जरिए बेहतर रिटर्न के साथ साथ लाइफ इंश्योरेंस सुविधा का फायदा भी हासिल कर सकते हैं। कुछ म्युचुअल फंड हाउस उनके द्वारा SIP स्कीम में निवेश करने पर मुफ्त में जीवन बीमा सुविधा का लाभ उपलब्ध करा रहे हैं। इसे SIP इंश्योरेंस का नाम दिया गया है, जो कि शुरुआत में मौजूदा इंश्योरेंस प्लान पर टॉप अप की तरह काम करेगा।
इंश्योरेंस लिंक फंड के तहत, म्युचुअल फंड बिना किसी अतिरिक्त लागत के निवेशकों को ग्रुप टर्म इंश्योरेंस कवर का लाभ देते हैं। लाइफ इंश्योरेंस कवरेज SIP की रकम से जुड़ी होती है और यह तब तक जारी रहती है जब तक इंवेस्टर, इंवेस्टमेंट को होल्ड करता है।ये म्युचुअल फंड हाउस दे रहे हैं बीमा सुविधा का लाभ
निप्पॉन, एक्सिस और PGIM जैसे कुछ चुनिंदा म्युचुअल फंड हाउस अपनी कुछ स्कीमों पर मुफ्त में लाइफ इंश्योरेंस सुविधा का लाभ दे रहे हैं। इन स्कीमों में आमतौर पर इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी हाइब्रिड योजनाएं शामिल हैं।
इन उम्र वाले व्यक्तियों को मिलेगा योजना का लाभ
अलग अलग म्युचुअल फंड हाउस के द्वारा SIP इंश्योरेंस में निवेश करने के लिए अलग अलग उम्र सीमा का निर्धारण किया गया है, जो कि फंड पर भी निर्भर करती है। SIP इंश्योरेंस सुविधा का लाभ न्यूनतम 18 वर्ष की आयु से अधिकतम 51 वर्ष की आयु तक लिया जा सकता है। निप्पॉन इंडिया म्युचुअल फंड 55 साल तक बीमा की सुविधा प्रदान करता है। निवेशक के द्वारा अपने निवेश को भुनाने के बाद SIP बीमा कवरेज सामाप्त हो जाता है।
इस प्रकार से लाभ हासिल होगा निवेशकों कोSIP इंश्योरेंस के साथ बीमा कवर तब शुरू होता है, जब निवेशक अपनी SIP की किश्त देना शुरु करता है। इसके लिए कोई भी वेटिंग पीरियड नहीं है। पहले साल में SIP की किश्त का 10 गुना, दूसरे साल में 50 गुना और तीसरे साल में 120 गुना इंश्योरेंस कवरेज प्राप्त होगा।