पहली बार Income Tax भर रहे हैं तो जान लें ये जरूरी बातें; पढ़िए अपने सभी सवालों के जवाब
पहली बार Income Tax भरना काफी कठिन कार्य लगता है। यदि आप सही प्रोसेस का पालन करें तो आसानी से इनकम टैक्स भर सकते हैं। इस लेख में हम आपको आयकर भरने के प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं। (जागरण- फाइल ग्राफिक्स)
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
पहला तरीके में आप ऑफलाइन फॉर्म के जरिए इनकम टैक्स भरते हैं। दूसरे तरीके में आप इलेक्ट्रॉनिक तरीके से डिजिटल सिग्नेचर के जरिए इनकम टैक्स भरते हैं। तीसरा तरीका एक तरह का शॉटकट है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक वैरिफिकेशन कोड के जरिए आप अपनी आईटीआर डिटेल भरते हैं। चौथा तरीका यह है कि आप अपने आईटीआर की बेसिक जाकारियां ऑनलाइन सबमिट कर देते हैं और बाद में आईटीआई फॉर्म - V के जरिए वेरिफाई करते हैं।
इनकम टैक्स भरने के आपको केवल आईटी डिपार्टमेंट की ओर से जारी किया गया फॉर्म भरना होता है। इसमें किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज आपको नहीं लगाना होता है। अगर टैक्स ऑथोरिटी कुछ मांग करती है तो आपको अपनी आय से जुड़े दस्तावेज दिखाने होंगे।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से रिटर्न फाइल करने के लिए ई-फाइलिंग पोर्टल (https://www.incometax.gov.in/iec/foportal) बनाया गया है।
इनकम टैक्स भरने के लिए आईटी डिपार्टमेंट कोई भी चार्ज आपसे नहीं लेता है। आपको केवल अपनी इनकम के मुताबिक टैक्स का भुगतान करना होता है।
फॉर्म 26AS एक कंसोलिटेड एनुअल टैक्स स्टेटमेंट फॉर्म होता है। यह इनकम टैक्स भरने के लिए काफी जरूरी माना जाता है। यह एक प्रकार की टैक्स पासबुक होती है, जिसमें एक पैन कार्ड पर हुए सभी लेनदेनों का जोखा होता है।