Move to Jagran APP

ITR Filing के लिए क्यों जरूरी है Form 26AS, जानिए इस फॉर्म का महत्व और डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया

Form 26AS For ITR Filing इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है 26AS फॉर्म। हम आपको इस फॉर्म से जुड़े जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही आप कैसे इसे डाउनलोड कर सकेंगे इसकी जानकारी भी दे रहे हैं।

By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Tue, 25 Apr 2023 03:18 PM (IST)
Hero Image
What is Form 26AS, and Why It is Important For ITR Filing
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप करदाता हैं तो वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न ( ITR) भरने की प्रक्रिया शुरू कर चुके होंगे या भरने की तैयारी कर रहे होंगे। ऐसे में आपने नोटिस किया होगा कि ITR को लेकर आयकर विभाग के द्वारा फॉर्म 26 एएस ( Form 26AS) जारी किया जाता है। पर ये फॉर्म क्या है और इसे भरने की क्यों जरूरत है? एक करदाता इसे कहां से प्राप्त कर सकता है और इसके लिए क्या प्रक्रिया है? आइए, इन सभी बातों के बारे में जानते हैं।

क्या है फॉर्म 26 एएस (What Is Form 26AS)

फॉर्म 26AS टैक्स को टैक्स क्रेडिट स्टेटमेंट फॉर्म के नाम भी जाना जाता है। इसे इनकम टैक्स रिटर्न को फाइल करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस फॉर्म में करदाता से जुड़ी हर कर संबंधी जानकारी जैसे कि आय और व्यय डिटेल, कंपनी और बैंक डिटेल की जानकारी दी गई होती है, जिसे आयकर विभाग के पास जमा किया जाता है। साथ ही, इसमें फॉर्म अचल संपत्ति, म्युचुअल फंड, नकद जमा या बचत खाते से निकासी आदि की खरीद-बिक्री का विवरण भी दिखता है।

क्यों जरूरी है फॉर्म 26AS

  • फॉर्म 26AS टैक्स लाइबिलिटी कैलकुलेट करने में मदद करता है। इसमें स्रोत पर कर कटौती (TDS), स्रोत पर एकत्रित कर (TCS), अग्रिम कर (Advance Tax), भुगतान किए गए स्व-मूल्यांकन कर का विवरण, इनकम टैक्स रिफंड की जानकारी, अचल संपत्ति की बिक्री पर काटे गए कर का विवरण और एआईआर लेनदेन का विवरण होता है। इस वजह से करदाता को पता चलता है कि वित्तीय वर्ष में उसे कितना टैक्स देना पड़ता है।
  • फॉर्म के जरिए यह प्रमाणित किया जा सकता है कि कितना टैक्स भुगतान किया जा चुका है।
  • आप यह भी चेक कर सकते हैं कि आपकी ओर से काटा और वसूला गया टैक्स समय पर सरकारी खाते में जमा हुआ है या नहीं।

कैसे करें डाउनलोड

Form 26AS Download करने की पूरी प्रक्रिया कुछ इस तरह से है-

  • सबसे पहले ई-फाइलिंग पोर्टल https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर लॉग इन करें। इसके लिए यूजर आईडी, PAN कार्ड, नाम, पसवॉर्ड और कैप्चा कोड डालना पड़ता है।
  • e-File टैब के Income Tax Returns में जाकर 'View Form 26AS (Tax Credit)' लिंक पर क्लिक करें और कंफर्म पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक टीडीएस-सीपीएस पोर्टल पर खुलेगा, जिसमें पोर्टल पर एग्री करके 'Proceed' पर क्लिक करना है।
  • View Tax Credit (Form 26AS / Annual Tax Statement) पर क्लिक करें।
  • एसेसमेंट वर्ष और व्यू टाइप यानी कि एचटीएमएल या टेक्स्ट चुनें और फिर 'View/Download' पर क्लिक करें।
  • इसे डाउनलोड करने के लिए View As में एचटीएमएल चुनकर ‘Export as PDF' पर क्लिक करें।