Best SIP to Invest: अमीर बनने का सबसे आसान फॉर्मूला है SIP, पर इन बातों का रखें ध्यान
अमीर बनने का सबसे बड़ा मूल मंत्र है कि आपको पैसा कमाने के साथ ही पैसा बचाना भी आना चाहिए। कई लोगों की सैलरी लाखों में होती है फिर भी उनकी बचत उतनी नहीं हो पाती जितना 30 से 40 हजार रुपये महीना कमाने वाले लोग बचा लेते हैं। इसका राज छिपा है SIP (Systematic Investment Plan) में। आइए जानते हैं कि SIP में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अमीर बनने का सबसे बड़ा मूल मंत्र है कि आपको पैसा कमाने के साथ ही पैसा बचाना भी आना चाहिए। कई लोगों की सैलरी लाखों में होती है, फिर भी उनकी बचत उतनी नहीं हो पाती, जितना 30 से 40 हजार रुपये महीना कमाने वाले लोग बचा लेते हैं। इसका राज छिपा है, लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में। इसे SIP यानी Systematic Investment Plan भी कहते हैं।
म्यूचुअल फंड SIP शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं। ऐसे में रिटर्न में उतार-चढ़ाव भी दिख सकता है। लेकिन, यह सीधे स्टॉक्स में निवेश करने के मुकाबले अधिक सुरक्षित है। अगर आप खुद सीधे तौर पर शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं, तो वह ज्यादा जोखिम भरा हो सकता है, क्योंकि इसके लिए इसके लिए काफी रिसर्च की जरूरत होती है।
म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि चूंकि SIP मार्केट लिंक्ड होती है, इसलिए इसमें रिटर्न की गारंटी नहीं दी सकती। फिर भी औसतन 12 फीसदी तक का रिटर्न मिल जाता है। यही वजह है कि SIP म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अगर आप भी SIP लेने जा रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए।
SIP से ऐसे बनेगा पैसा
- अगर SIP से पैसे बनाना है, तो आपको धैर्य रखना होगा। यह नहीं कि कुछ महीने तक उम्मीद के मुताबिक रिटर्न नहीं दिखा, तो SIP बंद कर दी। आप बेशक कम पैसों के साथ निवेश शुरू करें, लेकिन उसे लगातार जारी रखें।
- SIP को ज्यादा बड़े अमाउंट के साथ ना शुरू करें। अगर ज्यादा पैसों की SIP करेंगे, तो किसी आर्थिक परेशानी की स्थिति में उसे जारी रख पाना मुश्किल होगा।
- आपको हर साल अपने अप्रेजल के हिसाब से SIP की रकम बढ़ाती रहनी चाहिए। इसमें आप 5 या 10 फीसदी का भी टॉप कर सकते हैं। इससे आपको मिलने वाला रिटर्न और भी बढ़ जाएगा।
किन SIP ने दिया है ज्यादा रिटर्न?
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड : म्यूचुअल फंड की यह स्कीम स्मॉल-कैप कंपनियों में ज्यादा निवेश करती है। इसका दावा है कि इसके पोर्टफोलियो में विविधता है और मैनेजमेंट टीम भी काफी अनुभवी है। इसने 10 साल में 1,205.29 फीसदी रिटर्न दिया है।SBI स्मॉल कैप फंड : SBI म्यूचुअल फंड इसे मैनेज करता है। यह ज्यादा ग्रोथ की संभावना वाली स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश करती है। SBI स्मॉल कैप फंड ने 10 साल में 1,108.12 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।क्वांट ELSS टैक्स सेवर फंड : यह लॉन्ग टर्म ग्रोथ के साथ इक्विटी फंड टैक्स-सेविंग बेनिफिट भी ऑफर करता है। इसने बीते 10 में निवेशकों को 1020.85 फीसदी रिटर्न दिया है। टैक्स बचत के साथ इतना शानदार रिटर्न निवेश का अच्छा विकल्प होता है।
(यह आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है। आप निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें।)यह भी पढ़ें : Home Loan EMI: होम लोन ले लिया है? अब EMI कम करने के 5 टिप्स भी जान लीजिए