Move to Jagran APP

FD vs SCSS : फिक्स्ड डिपॉजिट या सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम, किसमें पैसा लगाने में रहेगी समझदारी?

वित्त वर्ष 2023-24 में टैक्स बचाने के लिए 31 मार्च से पहले निवेश कर देना होगा। लेकिन कई लोग तय नहीं कर पाते कि निवेश कहां करें। इसमें खासकर सीनियर सिटीजन शामिल हैं जो जोखिम लेने से बचते हैं। वे चाहते हैं कि उनके निवेश पर टैक्स तो बचे निवेश की रकम भी सुरक्षित रहे। हम बता रहे हैं कि सीनियर सिटीजन के लिए कौन-सी स्कीम सही रहेगी।

By Jagran News Edited By: Suneel Kumar Updated: Sat, 16 Mar 2024 05:42 PM (IST)
Hero Image
2023-24 में टैक्स बचाना है, तो 31 मार्च से पहले निवेश कर देना होगा।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपको मौजूदा वित्त वर्ष यानी 2023-24 में टैक्स बचाना है, तो 31 मार्च से पहले निवेश कर देना होगा। लेकिन, असल मुश्किल यह होती है कि निवेश करें कहां? यह सवाल इसलिए भी जायज होता है, क्योंकि हर किसी के लिए निवेश का इकलौता मकसद टैक्स बचाना ही नहीं हो सकता। उनके लिए ब्याज दर और लॉक-इन पीरियड जैसी चीजें भी अहमियत रखती हैं।

यह सवाल खासकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए अधिक जटिल हो जाता है, क्योंकि उम्र के इस पड़ाव वे अमूमन जोखिम लेने से बचते हैं। वह टैक्स बचाने के साथ अपना निवेश भी सुरक्षित रखना चाहते हैं। ऐसे में वे टैक्स बचाने वाली FD (Fixed deposit) या सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) का रुख करते हैं।

आइए जानते हैं कि टैक्स बचाने, रिटर्न और लॉक-इन पीरियड के लिहाज से इन दोनों में बेहतर स्कीम कौन-सी है।

FD में क्या फायदा है?

बुजुर्ग निवेशक अमूमन फिक्स्ड डिपॉजिट को अधिक तरजीह देते हैं। एक तो इसमें पैसे सुरक्षित रहते हैं, दूसरे रिटर्न भी निश्चित रहता है। साथ ही टैक्स सेविंग भी हो भी जाती है। अगर आप एक, दो या फिर तीन साल के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो एफडी आपके लिए बेस्ट रहेगा।

पोस्ट ऑफिस में 1 साल के लिए एफडी अकाउंट खोलने पर सालाना 6.9 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। अगर आप तीन साल के लिए निवेश करते हैं, तो ब्याज दर 6.9 फीसदी हो जाएगी। वहीं, 5 साल की एफडी पर सबसे अधिक ब्याज मिलेगा, सालाना 7.7 फीसदी।

इसमें ब्याज तो सालाना आधार पर मिलता है, लेकिन कैलकुलेशन तिमाही आधार पर होता है। इसमें न्यूनतम निवेश की सीमा 1000 है, अधिकतम की कोई लिमिट नहीं। आपके पास जितना पैसा है, एफडी करा सकते हैं।

5 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश की गई राशि पर इनकम टैक्स एक्ट के तहत छूट का फायदा मिलता है।

SCSS में निवेश क्यों करें?

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) फिलहाल सरकार की उन चुनिंदा छोटी बचत योजनाओं में शुमार है, जिन पर 8.2 फीसदी जैसा भारी-भरकम ब्याज मिलता है। इसमें आपको 1 हजार से 30 लाख रुपये तक इन्वेस्ट करने की इजाजत होती है। आप एक से ज्यादा अकाउंट भी खुलवा सकते हैं, लेकिन निवेश की कुल रकम 30 लाख रुपये से ज्यादा नहीं हो सकती।

इसमें निवेश पांच साल बाद मैच्योर होता है। इसे तीन साल के लिए बढ़ा भी सकते हैं। अगर आपने स्कीम में 5 साल के लिए 10 लाख रुपये का निवेश किया है, तो कुल 14.28 लाख रुपये मिलेंगे। इसमें 80C के तहत 1.5 लाख रुपये के निवेश पर टैक्स छूट भी मिलती है।

FD अच्छी है या SCSS?

इसका जवाब आपकी जरूरत पर निर्भर करता है। अगर आप कम समय का लॉक इन पीरियड चाहते हैं, तो एफडी का रुख कर सकते हैं। लेकिन, इससे ज्यादा समय के लिए निवेश करना है, तो सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम को ज्यादा बेहतर विकल्प कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Central Government Health Scheme क्या है, कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ? जानिए पूरा प्रोसेस और डिटेल