Move to Jagran APP

ITR फाइल करने के बाद भी इनकम टैक्स विभाग का नोटिस? कहीं ये पांच गलतियां तो नहीं कर रहे आप

पिछले दिनों कई लोगों के पास इनकम टैक्स विभाग का नोटिस आया। उनके इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) में मिसमैच की समस्या था। कई बार लोगों को समझ नहीं आता कि उन्होंने अपना ITR समय पर भरा और उसमें सारी जानकारियां भी दी फिर भी उनके पास इनकम टैक्स विभाग का नोटिस क्यों आया। आइए जानते हैं कि किन वजहों से विभाग का नोटिस आ सकता है।

By Jagran News Edited By: Suneel Kumar Updated: Wed, 20 Mar 2024 08:00 AM (IST)
Hero Image
पिछले दिनों टैक्स विभाग ने कई लोगों को मिसमैच का नोटिस भेजा था।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। कई लोग अपना टैक्स समय पर भरते हैं। उनके सभी दस्तावेज भी दुरुस्त होते हैं। फिर भी उनके पास इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस (Income Tax Notice) आ जाता है। पिछले दिनों भी खबर आई थी कि टैक्स विभाग ने कई लोगों को नोटिस भेजा है।

आइए जानते हैं कि आपके पास इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस किस वजह से आ सकता है और आप किन बातों का ध्यान रखकर नोटिस से बच सकते हैं।

स्पेलिंग मिस्टेक का रखें ध्यान

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करके सभी चीजों को दोबारा ध्यान से जांचना चाहिए। कोशिश रहे कि जाने या फिर अनजाने में कोई गलती ना हो। खासकर, नाम और पते जैसी चीजों में स्पेलिंग मिस्टेक का ध्यान रखना चाहिए। ये जानकारियां आपके PAN, आधार और ITR में एक जैसी होनी चाहिए।

सभी कमाई की जानकारी दें

सभी करदाताओं को अपने टैक्स अपने टैक्स स्लैब के हिसाब से ही रिटर्न फाइल करना चाहिए। आमदनी से जुड़ी सभी डिटेल देनी चाहिए। इसमें निवेश और ब्याज वाली कमाई भी शामिल हैं। कमाई का कोई जरिया छिपाने पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस आ सकता है।

विदेश की प्रॉपर्टी के बारे में बताएं

आपको अपनी प्रॉपर्टी से जुड़ी सभी जानकारियां भी साझा करनी चाहिए। अगर आपके पास विदेश में भी कोई प्रॉपर्टी है, तो उसका भी रिटर्न फाइल करते वक्त जिक्र करना चाहिए। अगर उससे कोई आमदनी मिल रही है, तो उसके बारे में भी बता दें।

छूट के लिए फर्जीवाड़ा न करें

कुछ लोग टैक्‍स छूट लेने के लिए फर्जीवाड़ा करते हैं। झूठे दान, बच्‍चों की फर्जी स्कूल फीस और फर्जी किराये की रसीदों का सहारा लेते हैं। लेकिन, ऐसे लोग इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर में आ जाते हैं। इसलिए भूलकर भी अपने ITR में फर्जीवाड़ा ना करें।

प्रोफेशनल से फाइल कराएं ITR

अगर ITR भरते समय बारीक गलतियों से बचना चाहते हैं, तो कोशिश करें कि इसे किसी प्रोफेशनल से ही फाइल करवाएं। ऐसे में उन छोटी-मोटी गलतियों की गुंजाइश भी खत्म हो जाएगी, जो बाद में आपके लिए परेशानी की वजह बन सकती हैं।

यह भी पढ़ें : Bank FD vs NSC : NSC या 5 साल के लिए एफडी, टैक्‍स बचाने के लिए कौन सा है बेहतर विकल्‍प?