Income Tax: आयकर विभाग की हिट लिस्ट में नहीं चाहते हैं आना तो इन गलतियों से करें तौबा...
How To Avoid IT Notice अगर आप चाहते हैं कि आयकर विभाग द्वारा आपके ITR फॉर्म की स्पेशन छानबीन न हो तो आपको कुछ चीजों को करने से बचना चाहिए। इन बातों को नजरअंदाज करने से आपको मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। (फाइल फोटो)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Thu, 23 Feb 2023 08:13 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Income Tax Raid: भारत में बहुत-से लोग टैक्स का भुगतान करते हैं और इस वजह से आयकर विभाग के पास करदाता के आय और व्यय की पूरी जानकारी होती है। हम सभी चाहते हैं कि हमारी मेहनत की कमाई पर कम से कम टैक्स लगे, लेकिन कई बार ऐसा करने के चक्कर में हम ITR भरते समय कुछ गलतियां कर जाते है और आयकर विभाग के नजर में आ जाते हैं।
इसके बाद विभाग पुराने रिकॉर्ड की स्क्रूटनी और गहरी छानबीन शुरू करती है। कई बार इनकम टैक्स रेड जैसी खबरें भी सामने आती है। इस वजह से आज हम आपको ITR फाइलिंग के समय होनी वाली चार ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे करदाता आयकर विभाग की हिट लिस्ट में आ सकते हैं।
ITR फाइल करने से बचना
ऐसा नहीं है सिर्फ टैक्स भरने वाले लोगों पर ही आयकर विभाग की नजर रहती है। विभाग सभी लोगों के इनकम पर नजर रखता है, जिसकी इनकम ज्यादा हो सकती है। इस वजह से अगर आप निर्धारित टैक्स स्लैब से में आते हैं और अपना ITR फाइल नहीं कर रहे हैं और टैक्स के भुगतान से बचना चाह रहे हैं तो आयकर विभाग आपको नोटिस भेज सकता है। इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपकी इनकम टैक्स स्लैब से कम भी है, लेकिन विदेश में अपने कोई संपत्ति ले रखी है तो आपको ITR में इसका जिक्र करना जरूरी है।