Move to Jagran APP

Finance Bill 2023 की प्रमुख बातें, किनको होगा फायदा और कहां नुकसान

Finance Bill 2023 फाइनेंस बिल 2023 में GST Appellate Tribunal Debt Funds पर LTCG ऑनलाइन गेमिंग पर TDS क्रेडिट कार्ड नई रिजीम में टैक्स पर छूट और विदहोल्डिंग टैक्स जैसे कई अहम बदलाव किए गए हैं। (जागरण फाइल फोटो)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaSat, 25 Mar 2023 01:19 PM (IST)
Finance Bill 2023 की प्रमुख बातें, किनको होगा फायदा और कहां नुकसान
Finance Bill 2023 Changes Debt Funds LTCG online Gaming TDS

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। लोकसभा में फाइनेंस बिल 2023 (Finance Bill 2023) पास हो चुका है। फाइनेंस बिल में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से कई अहम बदलाव किए गए हैं। इस असर आपके निवेश और वित्तीय फैसलों पर सीधे तौर पर होगा। इन बदलावों के बारे में हम अपनी रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं।

Debt Funds पर नहीं मिलेगा LTCG का लाभ

फाइनेंस बिल 2023 में डेट फंड्स (जो कि 35 प्रतिशत से अधिक घरेलू कंपनियों के शेयरों में निवेश नहीं करते हैं) पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन के लाभ को समाप्त कर दिया है। मौजूदा समय में इन फंड्स में निवेश करने वाले लोगों को इंडेक्सेशन के साथ 20 प्रतिशत और बिना इंडेक्सेशन के साथ 10 प्रतिशत टैक्स चुकाना होता है। इसके बाद निवेशकों को स्लैब के मुताबिक ही टैक्स चुकाना होगा।

ऑनलाइन गेमिंग पर TDS

ऑनलाइन गेमिंग पर लगने वाला टीडीएस अब एक अप्रैल से प्रभावी होगा। इससे पहले यह एक जुलाई 2023 से लागू किया जाना था। नियम के मुताबिक, अगर आप किसी ऑनलाइन गेम से कोई राशि जीतते हैं। तो उस राशि पर 30 प्रतिशत का टीडीएस कटेगा।

नई टैक्स रिजीम वालों को लाभ

सरकार की ओर से पहले प्रस्ताव लाया गया था कि सात लाख तक कमाने वालों को नई टैक्स रिजीम के तहत टैक्स नहीं भरना पड़ेगा, लेकिन सरकार ने इस पर थोड़ी और राहत दी है। अगर किसी की कर योग्य आय 7,00,100 रुपये तक बनती है, तो भी उसे अब टैक्स नहीं भरना होगा।

विदहोल्डिंग टैक्स को 20 प्रतिशत तक बढ़ाया

सरकार की ओर से फाइनेंस बिल 2023 के तहत टेक्नीकल सर्विसेज के लिए विदेशी कंपनियों को दी जाने वाली रॉयल्टी और फीस पर लगने वाले विदहोल्डिंग टैक्स को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है।

GST Appellate Tribunal का होगा गठन

जीएसटी को लेकर होने वाले विवादों का निपटारा करने के लिए सरकार की ओर से जल्द अपीलीय न्यायाधिकरण (Appellate Tribunal) का गठन किया जाएगा। इसके लिए लोकसभा ने मंजूरी दे दी है। इससे जीएसटी के तहत होने वाले विवादों को सुलझाने में तेजी आएगी।

क्रेडिट कार्ड से भुगतान

फाइनेंस बिल 2023 में प्रस्ताव दिया गया है कि विदेशों में होने वाला क्रेडिट कार्ड पेमेंट आरबीआई के एलआरएस के तहत लाया जाएगा, जिससे विदेशों में किया जाने वाला खर्च टीसीएस ( टैक्स कलेक्शन एट सोर्स) के दायरे में आए।