कामकाजी मदर्स को बेहतर माहौल देना अमेजन की प्राथमिकता, कंपनी ने शुरू किए कई प्रोग्राम: लिजू थॉमस
International Mothers Day के मौके पर अमेजन इंडिया के ह्यूनम रिसोर्स डायरेक्टर लिजू थॉमस ने बताया कि उनकी कंपनी कामकाजी महिलाओं खासकर माताओं को अच्छा वातावरण देने के लिए क्या कदम उठा रही है। उन्होंने कंपनी की रणनीतियों पर भी बात की।
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 14 May 2023 01:35 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। दुनियाभर में मां के योगदान को सम्मान देने के लिए मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mothers Day) के रूप में मनाया जाता है। आम लोग अपने अंदाज में इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं। वहीं, कॉरपोरेट वर्ल्ड में भी इस दिन को खास तरीके से मनाया जाता है। कंपनियां मांओं की जिम्मेदारी को समझते हुए उनके लिए खास स्कीम को लॉन्च करती हैं, जिससे उन्हें अपना कैरियर आगे बढ़ाने में आसानी हो।
इंटरनेशलन मदर्स डे के मौके पर ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया में पीएक्सटी डायरेक्टर, लिजू थॉमस ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि कंपनी कामकाजी महिलाओं को ध्यान में रखते हुए क्या कदम उठा रही है। हमने उनसे इन बिंदुओं पर सवाल पूछे थे...
1.अमेजन इंडिया में कामकाजी महिलाओं के लिए कैसा माहौल है और कंपनी इसे बेहतर करने के लिए क्या कदम उठा रही है?
अमेजन में लीडर्स की नैतिक और रणनीतिक जिम्मेदारी है कि संगठन में लैंगिक विविधता को बढ़ावा दिया जाए। हम विश्वास करते हैं कि किसी भी संगठन में विविधता को जब तक नहीं बढ़ाया जा सकता है, जब उसके लीडर्स में विविधता न हो और यह पॉलिसी, सोच और व्यवहार से बदलना शुरू होता है।
अमेजन में हमने महिलाओं खासतौर पर मांओं के लिए कई इनिशिएटिव शुरू किए हैं। इसमें से एक 'Rekindle'है, जो उन महिलाओं के लिए लॉन्चपैड है, जो कि निजी कारणों के चलते अपने काम से ब्रेक ले चुकी हैं। इसका उद्देश्य महिलाओं को दोबारा से वर्कफोर्स में एंट्री देना है। इसके अलावा महिलाओं की ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए WINOPS- Women in Operations भी शुरू किया गया है।
अमेजन का लास्ट माइल डिलीवरी प्रोग्राम, 'फ्लेक्स' गृहिणियों, छात्रों और ऐसे किसी भी व्यक्ति के लिए अंशकालिक अवसर पैदा करता है, जिनकी परिस्थितियां पारंपरिक काम के पैटर्न में फिट नहीं होती हैं, ताकि ग्राहकों को उनके खाली समय में अमेजन पैकेज देकर उनकी कमाई की क्षमता को बढ़ाया जा सके। 'आई हैव स्पेस' कार्यक्रम के माध्यम से, अमेजन स्थानीय स्टोर और व्यापार मालिकों के साथ साझेदारी करता है ताकि ग्राहकों को उनके स्टोर के 2 से 4 किलोमीटर के दायरे में उत्पाद की डिलीवरी की जा सके, जिससे वे अपने खाली समय में अतिरिक्त आय अर्जित कर सकें।
2015 में लॉन्च किए गए इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न शहरों और कस्बों में महिलाओं की भागीदारी में वृद्धि देखी गई है। अमेजन इंडिया अपने ऑपरेशंस नेटवर्क को लगातार विकसित कर रहा है जो महिलाओं के करियर के विकास के लिए अनुकूल हैं और उनके व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन को संतुलित करने में मदद करती हैं।