क्या है UPI Credit Line सुविधा? खाते में पैसे न होने पर भी कर सकेंगे यूपीआई के जरिए भुगतान
UPI Credit Line 6 अप्रैल को RBI की ओर से मौद्रिक नीति की घोषणा करते समय यूपीआई क्रेडिट लाइन सुविधा का एलान किया गया है। आइए जानते हैं कि कैसे आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। (जागरण ग्राफिक्स)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 16 Apr 2023 04:45 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारत में यूपीआई ऑनलाइन लेनदेन करने का एक लोकप्रिय जरिया बन गया है। आप चाय की टपरी से लेकर बड़े-बड़े शोरूम तक एक क्लिक से भुगतान कर सकते हैं। आप इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि अकेले मार्च 2023 में ही यूपीआई से 14 लाख करोड़ रुपये से अधिक की वैल्यू के लेनदेन हुए थे।
सरकार की ओर से यूपीआई को आगे बढ़ाने के काफी सारे प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आरबीआई ने 6 अप्रैल को मौद्रिक नीति का ऐलान करते हुए कहा था कि यूपीआई में अब क्रेडिट लाइन की भी सुविधा शुरू की है। इसके बाद अगर आपके खाते में पैसे नहीं भी होते हैं तो भी आप लेनदेन कर सकते हैं।
क्या है क्रेडिट लाइन सुविधा?
क्रेडिट लाइन सुविधा के तहत अकाउंट में पैसे न होने पर बैंक द्वारा निर्धारित की गई कर्ज की सीमा तक आप भुगतान कर सकते हैं। कर्ज की सीमा बैंक की ओर से अप्रूव की जाती है। उदाहरण के लिए आपने बैंक के माध्यम से 10 हजार रुपये की क्रेडिट लाइन ले ली। इसके बाद आप अकाउंट में पैसे न होने पर 10 हजार रुपये तक यूपीआई से खर्च कर सकेंगे। आप जितनी राशि खर्च करेंगे, उतने पर ही बैंक ब्याज लेगा।यूपीआई क्रेडिट लाइन का कैसे कर सकते हैं उपयोग?
यूपीआई क्रेडिट लाइन का उपयोग करना बेहद आसान है। आम यूपीआई भुगतान की तरह ही आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बैंक की ओर से निर्धारित कर्ज की सीमा से ज्यादा आप खर्च नहीं कर सकते हैं।क्या लगेगा कोई एक्स्ट्रा चार्ज?
अगर आप क्यूआर कोड या फिर नंबर के जरिए यूपीआई भुगतान करते हैं तो फिर कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा। हालांकि, अगर आप प्रीपेड वॉलेट में 2000 रुपये से अधिक का टॉपअप करते हैं तो एनपीसीआई के नियमों के अनुसार आपको 1.1 प्रतिशत का ट्रांजैक्शन शुल्क देना पड़ेगा।