Akshaya Tritiya 2024: इस अक्षय तृतीया पर गोल्ड ज्वेलरी में नहीं, यहां करें निवेश, मिलेगा बेहतर रिटर्न
Akshaya Tritiya 2024 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर्व मनाया जाएगा। इस दिन सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है। फिजिकल गोल्ड खरीदना कई लोगों को पसंद है पर इसमें गोल्ड की सिक्योरिटी की टेंशन रहती है। ऐसे में सवाल आता है कि क्या हम इस साल अक्षय तृतीया के मौके पर गोल्ड के अलावा कहीं और निवेश कर सकते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) का पर्व मनाया जाता है। माना जाता है कि इस दिन किसी भी शुभ काम के लिए कोई मुहूर्त नहीं देखना होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल 10 मई 2024 (शुक्रवार) को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2024) का पर्व मनाया जाएगा।
इस दिन सोना खरीदना शुभ होता है। भारत में सोना खरीदने की पुरानी परंपरा है। कई लोग सोना खरीदना तो पसंद करते हैं पर उसकी सिक्योरिटी को लेकर वह काफी चिंतित होते हैं।
ऐसे में सवाल आता है कि क्या गोल्ड ज्वेलरी के अलावा भी कोई दूसरा विकल्प है। यहां गोल्ड जितना रिटर्न के साथ कोई सिक्योरिटी की टेंशन नहीं होगी।
गोल्ड के अलावा बाकी ऑप्शन को पर एक्यूब वेंचर्स के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल ने कहा
गोल्ड ज्वेलरी से बेहतर विकल्प आज बाजार में मौजूद है। हम फिजिकल गोल्ड के साथ डिजिटल गोल्ड में भी निवेश कर सकते हैं। चलिए, जानते हैं कि इस साल अक्षय तृतीया के मौके पर आप गोल्ड के अलावा और कौन-सा ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।डिजिटल सोना निवेश करने का एक अच्छा विकल्प है। इसमें आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से सोना खरीद सकते हैं और इसे ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं। यह आसान, सुरक्षित और ट्रांसपेरेंट है।
गोल्ड ईटीएफ
गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Gold ETF) एक तरह का स्टॉक और डिजिटल गोल्ड है। जिस प्रकार हम शेयर मार्केट में कंपनी के स्टॉक खरीदते हैं, ठीक उसी प्रकार हम नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(NSE) से गोल्ड ईटीएफ भी खरीद सकते हैं। गोल्ड ईटीएफ को बाजार की कीमत पर खरीदा या बेचा जा सकता है।यह भी पढ़ें- Akshaya Tritiya 2024: सोने की शुद्धता की जांच करने के पांच आसान तरीके, जब खरीदने जाएं तो जरूर रखें ध्यान