Move to Jagran APP

Atal Pension Yojana: सिर्फ 7 रुपये प्रतिदिन की सेविंग से रिटायरमेंट पर हर महीने मिलेगी 5000 रुपये की पेंशन

Atal Pension Scheme बुढ़ापे में वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए सरकार ने 2015 में अटल पेंशन योजना शुरू की। अगर आप हर दिन 7 रुपये बचाते हैं तो महीने के अंत में आपके पास 210 रुपये होंगे और इन पैसों को 42 साल तक हर महीने निवेश करने पर आप 5000 रुपये की मासिक पेंशन पा सकते हैं। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Sun, 22 Oct 2023 08:30 PM (IST)
Hero Image
साल 2015 में अटल पेंशन योजना की शुरुआत हुई थी।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली: बुढ़ापे में पेंशन का कितना महत्व होता है यह किसी से छिपा नहीं है। ऐसे में देश के असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को बुढ़ापे में वित्तीय सहायता पहुंचाने के लिए सरकार ने साल 2015 में अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) की शुरुआत की थी।

इस योजना में देश का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है जरूरी नहीं की वो असंगठित क्षेत्र का हो। अटल पेंशन योजना के तहत आप अगर हर दिन सिर्फ 7 रुपये की बचत कर 60 साल के बाद 5000 रुपये की मासिक पेंशन सुनिश्चित कर सकते हैं। चलिए जानते हैं आपको क्या करने की जरूरत है।

हर महीने कितना करना होगा निवेश?

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट ऑथोरिटी (Pension Fund Regulatory and Development Authority) के मुताबिक अगर आपकी उम्र 18 साल हो और आप हर दिन 7 रुपये की बचत करते हैं तो आपके पास महीने के अंत में 210 रुपये होंगे। अगर आप हर महीने 210 रुपये 42 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको 5000 रुपये की मासिक पेंशन पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Post Office Monthly Income Scheme: पोस्ट ऑफिस की दमदार सेविंग स्कीम, हर महीने होगी इनकम; जानें क्या-क्या मिलेंगे फायदे

वहीं अगर आपकी उम्र 25 साल है तो आपको हर महीने 5000 रुपये का पेंशन पाने के लिए 35 साल तक 376 रुपये प्रति माह का निवेश करना होगा। वहीं अगर आप 30 साल के हैं तो आपको हर महीने 5000 रुपये का पेंशन पाने के लिए 30 साल तक 577 रुपये प्रति माह का निवेश करना होगा।

किस उम्र में कितना करना होगा निवेश?

चलिए आपको चार्ट के माध्यम से बताते हैं कि आपको 5000 रुपये की मासिक पेंशन पाने के लिए किस उम्र में प्रति माह कितना निवेश करना होगा।

उम्र मासिक निवेश (रुपये) कितने साल तक करना होगा निवेश?
18 210 42
19 228 41
20 248 40
21 269 39
22 292 38
23 318 37
24 346 36
25 376 35
26 409 34
27 446 33
28 485 32
29 529 31
30 577 30
31 630 29
32 689 28
33 752 27
34 824 26
35 902 25
36 990 24
37 1,087 23
38 1,196 22
39 1,318 21

अटल पेंशन योजना की नियम और शर्तें

  • अगर आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच तक है तो आप इस योजना में निवेश कर सकते हैं।
  • आपको अपने 60 साल तक निवेश करना होता है।
  • अगर सब्सक्राइबर की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन उसके पति या पत्नी को दिया जाता है। अगर दोनों की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन का पैसा नॉमिनी को दिया जाता है।
ये भी पढ़ें: Small Savings Schemes Interest Rate 2023: दिसंबर तिमाही के लिए किस स्कीम में मिल रहा है ज्यादा ब्याज, जानिए कहां मिलेगा अधिक मुनाफा