Move to Jagran APP

Bank FD: एक्सिस बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें, केवल इतने महीनों की एफडी पर मिल रहा बढ़िया मुनाफा

Bank FD Rates 2023 एक्सिस बैंक की ओर से एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया गया है। अब सामान्य निवेशकों को अधिकतम 7.26 प्रतिशत और वरिष्ठ नागिरकों को 8.01 प्रतिशत तक की ब्याज दी जा रही है। (जागरण फाइल फोटो)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 12 Feb 2023 09:12 AM (IST)
Hero Image
Axis Bank Hike Bank FD Rate from 11 February
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Bank FD Rate Hike: निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक एक्सिस बैंक की ओर से 2 करोड़ से कम की एफडी की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया गया है। एक्सिस बैंक की ओर से ये घोषणा ऐसे समय पर की गई है, जब हाल ही में आरबीआई द्वारा रेपो रेट को 25 आधार अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 6.50 प्रतिशत कर दिया गया है।

नई दरों के अनुसार, एक्सिस बैंक द्वारा 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी पर सामान्य नागिरकों को 3.50 प्रतिशत से लेकर 7.00 प्रतिशत और वरिष्ठ नागिरकों को 7.75 प्रतिशत तक की ब्याज मिल रही है। बैंक द्वारा अधिकतम ब्याज 2 साल से लेकर 30 महीनों से कम की एफडी पर दिया जा रहा है, जिसमें सामान्य नागरिकों को 7.26 प्रतिशत और वरिष्ठ नागिरकों को 8.01 प्रतिशत की ब्याज दर दी जा रही है। बता दें, ये नई ब्याज दरें 11 फरवरी, 2023 से लागू हो गई हैं।

सामान्य नागरिकों के लिए एक्सिस बैंक की ब्याज दरें

  • 7 दिनों से लेकर 45 दिनों तक - 3.50 प्रतिशत
  • 46 दिनों से लेकर 60 दिनों तक - 4.00 प्रतिशत
  • 61 दिनों से लेकर 3 महीने से कम - 4.50 प्रतिशत
  • 3 महीने से लेकर 6 महीने से कम- 4.75 प्रतिशत
  • 6 महीने से लेकर 9 महीने से कम - 5.75 प्रतिशत
  • 9 महीन से लेकर 1 साल से कम - 6.00 प्रतिशत
  • 1 साल से लेकर 1 साल 24 दिन - 6.75 प्रतिशत
  • 1 साल 25 दिन से लेकर 13 महीनों से कम -7.10 प्रतिशत
  • 13 महीनों से लेकर 2 साल से कम - 6.75 प्रतिशत
  • 2 साल से लेकर 30 महीने से कम - 7.26 प्रतिशत
  • 30 महीने से लेकर 10 साल तक की एफडी - 7 प्रतिशत

वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक्सिस बैंक की ब्याज दरें

  • 7 दिनों से लेकर 45 दिनों तक - 3.50 प्रतिशत
  • 46 दिनों से लेकर 60 दिनों तक - 4.00 प्रतिशत
  • 61 दिनों से लेकर 3 महीने से कम - 4.50 प्रतिशत
  • 3 महीने से लेकर 6 महीने से कम- 4.75 प्रतिशत
  • 6 महीने से लेकर 9 महीने से कम - 6.00 प्रतिशत
  • 9 महीन से लेकर 1 साल से कम - 6.25 प्रतिशत
  • 1 साल से लेकर 1 साल 24 दिन - 7.50 प्रतिशत
  • 1 साल 25 दिन से लेकर 13 महीनों से कम -7.85 प्रतिशत
  • 13 महीनों से लेकर 2 साल से कम - 7.50 प्रतिशत
  • 2 साल से लेकर 30 महीने से कम - 8.01 प्रतिशत
  • 30 महीने से लेकर 10 साल तक की एफडी - 7.75 प्रतिशत

ये भी पढ़ें-

New Income Tax Slabs: एक साल में 7 लाख से अधिक है कमाई? जानिए कैसे बचा सकेंगे ज्यादा टैक्स

Gautam Adani: अदाणी समूह के साथ एंकर इन्वेस्टर के रिश्तों की जांच करेगी सेबी, जानें पूरा मामला?