Bank FD: इस बैंक ने एफडी पर बढ़ाया ब्याज, निवेशकों को मिलेगा पहले से अधिक रिटर्न
एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट में बदलाव कर कुछ एफडी पर ब्याज दर घटाई हैं और कुछ पर ब्याज दरों को बढ़ाया है। अब 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए जमा एफडी पर 3.5 प्रतिशत से 7.15 प्रतिशत के बीच मिलेगा ब्याज।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Sat, 22 Apr 2023 08:24 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: देश में बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया है। बैंक ने कुछ एफडी पर ब्याज दर को घटाया और कुछ एफडी पर दरों में 5 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि की है।
एफडी रेट में बदलाव के बाद एक्सिस बैंक अब 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए जमा एफडी पर 3.5 प्रतिशत से 7.15 प्रतिशत के बीच ब्याज दे रहा है।
किस पर कितना मिलेगा ब्याज
- नए रेट के अनुसार बैंक अब 7 से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी के लिए 3.50 प्रतिशत का ब्याज दर देगा।
- 46 से 60 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी के लिए बैंक पहले की तरह 4.00 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।
- 61 दिनों से लेकर 3 महीने के लिए भी बैंक 4.50 फीसदी का रेट देगा और 3 महीने से 6 महीने तक के लिए ग्राहकों को 4.75 प्रतिशत का वर्तमान की तरह ब्याज दर मिलेगा।
- नए रेट के अनुसार बैंक अब 6 महीने से 9 महीने तक एफडी के लिए 5.75 प्रतिशत का ब्याज दर मिलेगा और 9 माह से लेकर एक वर्ष से कम अवधि में परिपक्व होने वाली एफडी पर 6.00% ब्याज का भुगतान किया जाएगा।
- वैसे एफडी, जो एक साल से लेकर एक साल 24 दिन तक परिपक्व होंगे, उन पर बैंक ने 5 बेसिस प्वाइंट का ब्याज दर बढ़ाकर 6.60 प्रतिशत कर दिया है।
- एक साल 25 दिन से लेकर 13 महीने से कम के समय अवधि के लिए 7.10 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।
- बैंक ने सबसे ज्यादा ब्याज दर 13 महीने से लेकर 2 साल से कम समय तक के एफडी के लिए रिवाइज किया है। बैंक ने इस पर ब्याज दर को बढ़ाकर 7.15 प्रतिशत कर दिया है।