Bank FD: एफडी कराने से पहले जान लें ये उसके नुकसान, जरा-सा चूके तो उठाना पड़ेगा घाटा
बैंक एफडी आम निवेशक के लिए निवेश का सबसे लोकप्रिय और सुगम विकल्प है लेकिन क्या आप जानते हैं कि FD में निवेश करने के कुछ नुकसान भी हैं। आइए जानते हैं FD में निवेश करने से आपको क्या नुकसान हो सकता है।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Mon, 15 May 2023 08:42 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। बैंक में एफडी कराना भारत में निवेश का सबसे लोकप्रिय विकल्प कहा जा सकता है। इसमें आपको कम पैसे में अपने मुताबिक निवेश करने की सुविधा मिलती है। यही वजह है कि बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) सबसे लोकप्रिय इन्वेस्ट ऑप्शन बना हुआ है।
मई 2022 के बाद जब आरबीआई ने लगातार रेपो दरें बढ़ानी शुरू कीं तो बैंकों ने एफडी के रेट भी खूब बढ़ाए। हाल यह है कि दो साल पहले लगभग छह फीसद रिटर्न देने वाली एफडी पर अब आठ प्रतिशत से ऊपर ब्याज मिल रहा है।एक शानदार निवेश विकल्प होने के बावजूद, एफडी की बहुत-सी सीमाएं हैं। इसमें बहुत-सी कमियां हैं। इसलिए इसमें पैसा लगाने से पहले आपको यह जान लेने की जरूरत है कि नुकसान क्या-क्या हैं। एक निवेशक के तौर पर ये आपके लिए बेहद जरूरी है।
रिटर्न कम मिलता है
फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने का पहला नुकसान यह है कि इसमें ब्याज की दर निश्चित होती है। यानी जो ब्याज आपको बैंक ने निर्धारित कर दिया है, वह फिक्स रहता है। स्टॉक या म्यूचुअल फंड जैसे अन्य निवेश विकल्पों में आपको जो ब्याज मिलता है, वह इससे कहीं अधिक होता है।प्रीमैच्योर विड्रॉल पर जुर्माना
अगर तय अवधि से पहले आप एफडी को ताड़ते है तो आपको जुर्माना देना होगा।