Bank FD Rates: एफडी पर तगड़ा ब्याज दे रहा ये बैंक, मिलेगा 8.85 प्रतिशत का रिटर्न
धीरे-धीरे हर बैंक ग्राहकों को लुभाने के लिए ब्याज दर बढ़ा रही है। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर अपनी ब्याज दरों में कुछ बदलाव किया है जिसके बाद अधिकतम ब्याज दर 8.85 प्रतिशत हो गई है।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Thu, 25 May 2023 04:00 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: निवेश की शुरुआत अकसर लोग फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) से करते हैं। धीरे-धीरे देश में युवाओं के बीच में एफडी करवाने की चाहत कम होती जा रही थी लेकिन हाल ही के दिनों में एफडी पर कई बैंकों ने अपने ब्याज दरों को बढ़ाया है।
एक ऐसे ही बैंक उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर अपनी ब्याज दरों में संशोधन किया है। संशोधन के बाद, बैंक आम जनता के लिए 4 प्रतिशत से बढ़ाकर 7 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.60 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.60 प्रतिशत तक की ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है।
अधिकतम 8.25 प्रतिशत का रिटर्न
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने आम जनता को 1000 से 1500 दिनों की अवधि की जमा पर अधिकतम 8.25 प्रतिशत का रिटर्न देने की घोषणा की है जबकि वरिष्ठ व्यक्तियों को अधिकतम 8.85 प्रतिशत का रिटर्न मिलेगा।उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, संशोधित एफडी दरें 22 मई, 2023 से लागू हैं।
चेक करें एफडी रेट
संशोधन के बाद अब उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक अगले 7 दिनों से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर 4.00 प्रतिशत की ब्याज दर दे रही है, 46 से 90 दिनों में परिपक्व होने वालों एफडी पर 4.75 प्रतिशत की ब्याज दर, 91 दिनों से 180 दिनों की अवधि वाली एफडी पर 5.50 प्रतिशत और 181 दिनों से 364 दिनों की अवधि वाली एफडी पर 6.50 प्रतिशत का ब्याज दर दे रही हैं।
वहीं 365 और 699 दिनों के बीच की परिपक्वता वाली एफडी पर बैंक अब 7.75 फीसदी, 700 और 999 दिनों के बीच की परिपक्वता वाली जमाओं पर अब 8 फीसदी, 1000 दिनों से 1500 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमाओं पर 8.25 फीसदी, 1501 दिनों से लेकर 5 वर्षों तक की जमा राशियों पर 7.50 फीसदी और पांच साल से अधिक और दस साल तक की अवधि के डिपॉजिट पर उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक अब 7.00 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।
उत्कर्ष बैंक ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को सभी मैच्योरिटी अवधि में नियमित दरों के अलावा 60 बीपीएस की अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगा।