Bank FD में निवेश करने का सुनहरा मौका, ये बैंक दे रहे 9.00 प्रतिशत ब्याज
Bank FD अगर आप बैंक एफडी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है। कुछ बैंक निवेशकों को 9.00 की ब्याज दे रहे हैं। देखिए पूरी लिस्ट... (जागरण फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 26 Mar 2023 08:47 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार में गिरावट और अनिश्चितता को देखकर मौजूदा समय में एफडी (Bank FD) में निवेश एक अच्छा विकल्प है। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी होने के बाद देश के सभी सरकारी और गैर-सरकारी बैंक ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं। कुछ बैंक एफडी पर निवेशकों 9 प्रतिशत या उससे अधिक की ब्याज दे रहे हैं। आइए जानते हैं....
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 4.50 प्रतिशत से लेकर 9.50 प्रतिशत तक की ब्याज दे रहा है। बैंक सबसे अधिक 9.50 प्रतिशत की ब्याज 1001 दिनों की एफडी पर दे रहा है। इसके बाद 9.25 प्रतिशत की ब्याज 181-201 दिनों और 501 दिनों पर एफडी पर मिल रही है। ये ब्याज दरें 15 फरवरी, 2023 से लागू की गई हैं।
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी पिछले महीने ही एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है। 700 दिनों की एफडी पर आम निवेशकों को बैंक 8.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 9.00 प्रतिशत की ब्याज दे रहा है।