इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, FD ब्याज दर पर की 125 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी
त्योहारी सीजन से पहली सराकी बैंक बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दर को बढ़ा दिया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एफडी ब्याज दर में 125 आधार अंक (1.25 प्रतिशत) की बढ़ोतरी की है। नई ब्याज दर 12 अक्टूबर यानि कल से लागू होगी। पढ़िए क्या है पूरी खबर।
By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 11 Oct 2023 09:51 PM (IST)
एजेंसी, नई दिल्ली: सरकार की स्वामित्व वाली बैंक ऑफ महाराष्ट्रा (Bank of Maharashtra) ने त्योहारी सीजन से पहले अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है।
बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर मिलने वाले ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक ऑफ महाराष्ट्रा (बीओएम) ने एफडी पर ब्याज दर में 125 बेसिस प्वाइंट यानी 1.25 प्रतिशत तक की वृद्धि की है। यह नई दरें 12 अक्टूबर यानी कल से लागू हो जाएंगी।
एफडी के साथ-साथ स्पेशल स्कीम पर भी लागू होगी ये दरें
बीओएम ने कहा कि नई ब्याज दर बैंक द्वारा निर्धारित अवधि के अनुसार एफडी के साथ-साथ विशेष योजनाओं पर भी लागू होगी। बैंक ने बताया कि बढ़ी हुई नई ब्याज दर से व्यक्तियों और व्यवसायों को अधिक बचत करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। आपको बता दें कि बैंक ने 46-90 दिनों की अवधि के लिए एफडी रेट में 125 बीपीएस की वृद्धि की है।अब कितना मिलेगा ब्याज?
नई ब्याज दर के मुताबिक 1 साल की अवधि के लिए 6.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा और एक साल से अधिक की जमा पर ग्राहकों को 25 बीपीएस की बढ़ोतरी मिलेगी यानी 6.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा।बीओएम ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को 200/400 दिनों की विशेष योजना के तहत 7.5 प्रतिशत तक की आकर्षक जमा दर के साथ ब्याज दर में जो समान्य नागरिकों से 50 बीपीएस का अतिरिक्त लाभ है।
आपको बता दें कि बैंक की आकर्षक ब्याज दरें इसे शॉर्ट और लॉन्ग टर्म बचतकर्ताओं दोनों के लिए एक आकर्षक विकल्प साबित हो सकती है।
चेक करें लेटेस्ट रेट
अविधि | सामान्य नागरिक (% p.a) | वरिष्ठ नागरिक (% p.a) |
7 से 30 दिन | 2.75 | 3.25 |
91 से 119 दिन | 4.90 | 5.40 |
1 साल के लिए | 6.50 | 7.00 |
5 साल से अधिक के लिए | 6.00 | 6.50 |
200 दिन स्पेशल स्कीम | 7.00 | 7.50 |
400 दिन स्पेशल स्कीम | 6.75 | 7.25 |